Delhi-Bhopal Vande Bharat Express: भोपाल-नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने छात्रों और कर्मचारियों से की बातचीत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 1, 2023 04:43 PM2023-04-01T16:43:06+5:302023-04-01T16:53:08+5:30

Bhopal-New Delhi Vande Bharat train 2023:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

Bhopal-New Delhi Vande Bharat train PM Narendra Modi interacts school students train staff Rani Kamlapati railway station in Bhopal see video | Delhi-Bhopal Vande Bharat Express: भोपाल-नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने छात्रों और कर्मचारियों से की बातचीत, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है।

Highlights मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य उपस्थित रहे। स्कूली छात्रों और ट्रेन के कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

Bhopal-New Delhi Vande Bharat train 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्कूली छात्रों और ट्रेन के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य उपस्थित रहे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे मध्य प्रदेश से दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा। रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का इतने कम समय अंतराल में दोबारा आना हुआ होगा।

आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं बन रही हैं। इस ट्रेन में यात्री के रूप में जो बच्चे जा रहे थे उन्होंने इस ट्रेन में सफर करने की अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की। 21वीं सदी का भारत नई सोच, नई तकनीक की बात करता है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही व्यस्त रही। वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देश वासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच शुरू हुई नई ट्रेन देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया। ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। ट्रेन सेट रेल यात्रियों को तेज, आरामदायक व सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंदौर में मंदिर में रामनवमी के दिन जो हादसा हुआ मैं इसका दुख व्यक्त करता हूं, इस समय जो लोग हमें छोड़ गए उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी हैं मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Web Title: Bhopal-New Delhi Vande Bharat train PM Narendra Modi interacts school students train staff Rani Kamlapati railway station in Bhopal see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे