ठळक मुद्देबेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल शामिल हुए थे। आपातकालीन लैंडिंग की जानकारी मिलने के बाद हम हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं।
भोपालः कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर एक विमान मंगलवार शाम भोपाल हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि विमान को भोपाल हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि,विमान की आपात लैंडिंग के पीछे का कारण और गंतव्य जैसी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मिश्रा ने कहा कि विमान के रात करीब साढ़े नौ बजे आगे की यात्रा के लिए उड़ान भरने की संभावना है। कुछ घंटे पहले बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल शामिल हुए थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि आपातकालीन लैंडिंग की जानकारी मिलने के बाद हम हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं।