लाइव न्यूज़ :

भोपाल नाव दुर्घटना: मछुआरों पर दर्ज केस का विरोध तेज, 6 लोगों की जान बचाने वाला नितिन बाथम भी शामिल

By राजेंद्र पाराशर | Updated: September 16, 2019 06:02 IST

मछुआरों ने छोटे तालाब के कालीघाट से मुख्यमंत्री निवास तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर जुलूस निकालते हुए नाव हादसे पर हुई कार्रवाई का विरोध जताया. इस जुलूस में बड़ी संख्या में कहार, भोई, ढीमर, बाथम, मल्हा, निषाद, मांझी और रायकवार समाज के लोग शामिल हुए.

Open in App
ठळक मुद्देराजधानी में खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई।प्रशासन द्वारा 4 मछुआरों पर प्रकरण दर्ज कराए गए थे. प्रशासन की इस कार्रवाई का आज मांझी समाज के नेतृत्व में लोगों ने विरोध शुरु कर दिया है.

राजधानी के खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद 4 मछुआरों पर प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर विरोध तेज हो गया है. मांझी समाज ने आज मौन जुलूस निकालकर विरोध जाया और धरने पर बैठ गए. विरोध कर रहे मछुआरों ने भोपाल कलेक्टर को हटाने की मांग भी की. समाज के लोगों ने कहा कि अगर गिरफ्तार नाविकों की रिहाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे. इसके अलावा मांगें नहीं मानी गई तो वे दुर्गा विसर्जन समारोह में भाग नहीं लेंगे.

राजधानी में खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो जाने के मामले में प्रशासन द्वारा 4 मछुआरों पर प्रकरण दर्ज कराए गए थे. प्रशासन की इस कार्रवाई का आज मांझी समाज के नेतृत्व में लोगों ने विरोध शुरु कर दिया है. कार्रवाई के खिलाफ आज मछुआरों ने मौन जुलूस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.मछुआरों ने छोटे तालाब के कालीघाट से मुख्यमंत्री निवास तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर जुलूस निकालते हुए नाव हादसे पर हुई कार्रवाई का विरोध जताया. इस जुलूस में बड़ी संख्या में कहार, भोई, ढीमर, बाथम, मल्हा, निषाद, मांझी और रायकवार समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस को कमलापार्क के पास पुलिस ने बेरिगेट्स लगाकर रोका, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग कमला पार्क के पास ही धरने पर बैठ गए और यहां उन्होंने एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपते हुए भोपाल कलेक्टर को हटाने की मांग की और साथ ही मछुआरा समाज ने दुर्गा विसर्जन में भाग न लेने की भी चेतावनी दी. उल्लेखनीय है कि नाव पलटने की घटना के बाद आकाश बाथम, चंगु बाथम, शुभम बाथम और अभिषेक बाथम पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

तो सम्मान और सम्मान राशि कर दूंगा वापसमछुआरों के इस जूलूस में नाव हादसे में 6 लोगों की जान बचाने वाले नितिन बाथम ने भी हिस्सा लिया था. नितिन ने हादसे में 4 लोगों पर हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि वह समाज के लिए प्रशासन की ओर से मिले सम्मान और सम्मान राशि दोनों को वापस कर देंगे, क्योंकि समाज के लोगों पर गलत कार्रवाई की गई है. हादसे में उनका कोई दोष नहीं था.उल्लेखनीय है कि भोपाल जिला प्रशासन ने नितिन बाथम को 50 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया और उसे वीरता पुरस्कार देने की सिफारिश की. प्रशासन ने इसके अलावा नितिन को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा भी किया. वहां भाजपा ने नितिन को वीरता पुरस्कार मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसकी सिफारिश करने की बात कही है.

टॅग्स :भोपालमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू