भोपाल : सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:28 IST2021-07-03T19:28:21+5:302021-07-03T19:28:21+5:30

Bhopal: A doctor of a government hospital committed suicide | भोपाल : सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने आत्महत्या की

भोपाल : सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने आत्महत्या की

भोपाल, तीन जुलाई मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी अस्पताल के 64 वर्षीय एक डॉक्टर ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

हबीबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के सरकारी जेपी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक हजारी लाल भूरिया ने शनिवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि डॉक्टर यहां अपने आवास में अकेले ही रहते थे।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर भूरिया का घरेलू सहायक शनिवार सुबह करीब आठ बजे अस्पताल परिसर में स्थित उनके आवास पर पहुंचा तो उसने डॉक्टर को फांसी पर लटका हुआ देखा।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर के इस आत्मघाती कदम का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाना बाकी है। मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhopal: A doctor of a government hospital committed suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे