भीम सेना अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- कोर्ट का फैसला चाहे जो हो आए, बाबरी मस्जिद वहीं बनेगी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 15, 2018 05:19 AM2018-10-15T05:19:33+5:302018-10-15T05:19:33+5:30

भीम सेना प्रमुख राजेंद्र मान ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कानपुर में मुस्लिम और दलित एकता अधिवेशन में कहा है कि बाबरी मस्जिद जहां पर थी वहीं बनेगी।

bhim sena national president gives controversial statement on babri masjid ram mandir dispute | भीम सेना अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- कोर्ट का फैसला चाहे जो हो आए, बाबरी मस्जिद वहीं बनेगी

भीम सेना अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- कोर्ट का फैसला चाहे जो हो आए, बाबरी मस्जिद वहीं बनेगी

 2019 चुनाव के नजदीक आते ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। ऐसे में भीम सेना प्रमुख राजेंद्र मान ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कानपुर में मुस्लिम और दलित एकता अधिवेशन में कहा है कि बाबरी मस्जिद जहां पर थी वहीं बनेगी।

उन्होंने कहा है कि कोर्ट का फैसला भले कुछ भी हो लेकिन हमें इससे हमें कोई मतलब नहीं है। जिस तरह हमने एससी/एसटी ऐक्ट को नहीं माना था। उसी तरह हम बाबरी मामले को भी नहीं मानेंगे। ये मेरा आप सभी को  आश्वासन है। मैं वादा करता हूं ये जो पूरा करूंगा। बाबरी मस्जिद वहीं बनेगी चाहे कोई कितना भी जोर लगा ले।

दरअसल एबीवीपी न्यूज की खबर के अनुसार कानपुर में मुस्लिम और दलित एकता अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें कई मुस्लिम संगठनो और सामाजिक संस्थाओ ने भी हिस्सा लिया. अधिवेशन में राजेंद्र मान भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि पहले बाबरी मस्जिद वहां थी सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों ने अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश कर दिए थे।

 वो दस्तावेज कोर्ट के अंदर है जब मस्जिद वहां बनी थी तो मस्जिद वहीं ही बनेगी,  कानून के हिसाब से और संविधान के हिसाब से। हम सुप्रीम कोर्ट का फैसला तब मानेंगे जब सुप्रीम कोर्ट वहां मस्जिद बनने का ऑर्डर करे, वर्ना सुप्रीम कोर्ट का फैसला हम नहीं मानें। भीम आर्मी संगठन अपने हिसाब से कार्य कर रहा है, हर राज्य में भीम सेना और भीम आर्मी मिलकर काम करेगी, भीम सेना चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि चुनाव लड़वाएगी।

Web Title: bhim sena national president gives controversial statement on babri masjid ram mandir dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे