भवानीपुर उप-चुनाव: ममता बनर्जी जीत की ओर, सातवे राउंड के बाद 25 हजार वोटों से आगे

By योगेश सोमकुंवर | Published: October 3, 2021 11:55 AM2021-10-03T11:55:26+5:302021-10-03T12:11:26+5:30

भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांतवें राउंड की गिनती के बाद अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल पर करीब 25 हजार वोट की बढ़त बना रखी हैं. ममता बनर्जी को 31 हजार वोट मिले हैं.

Bhawanipur Bypoll: CM Mamata Banerjee ahead by 25000 votes after counting of round 7 | भवानीपुर उप-चुनाव: ममता बनर्जी जीत की ओर, सातवे राउंड के बाद 25 हजार वोटों से आगे

भवानीपुर उप-चुनाव: ममता बनर्जी जीत की ओर, सातवे राउंड के बाद 25 हजार वोटों से आगे

Highlightsममता बनर्जी की बढ़त को देखते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने शुरू की जश्न की तैयारियांबंगाल की बाकी दो सीटों पर भी टीएमसी को बढ़तनंदीग्राम में हार के बाद भवानीपुर उप-चुनाव

पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को हुए तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांतवें राउंड की गिनती के बाद अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल पर करीब 25 हजार वोट की बढ़त बना रखी हैं. ममता बनर्जी को 31 हजार वोट मिले हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को सांतवें राउंड की काउंटिंग के बाद मात्र 5719 वोट प्राप्त हुए है वहीं सीपीएम के श्रीजिब बिस्वास को 527 वोट मिले हैं. ममता बनर्जी पहले राउंड से ही बाकी प्रत्याशियों से आगे चल रहीं हैं अब सांतवें राउंड की गिनती के बाद उन्होंने बाकी उम्मीदवारों पर सुविधाजनक बढ़त बना ली है. ममता बनर्जी की बढ़त को देखते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बाकी दो सीटों पर भी टीएमसी को बढ़त

बंगाल की जांगीपुर और समसेरगंज सीट पर भी टीएमसी प्रत्याशी आगे हैं. जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी है. जांगीपुर सीट से टीएमसी के जाकिर हुसैन आगे चल रहे हैं वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी सुजीत दास हैं. मुर्शिदाबाद जिले की समशेरगंज सीट पर टीएमसी के अमीरुल इस्लाम आगे चल हैं. वहां भी दूसरे पायदान पर बीजेपी प्रत्याशी मिलन घोष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभा सीटें टीएमसी के पास ही थीं.

नंदीग्राम में हार के बाद भवानीपुर उप-चुनाव

सीएम ममता बनर्जी को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचाए रखने के लिए 5 नवंबर तक सदन की सदस्यता ग्रहण करनी है. ऐसे में उनके लिए भवानीपुर उप-चुनाव में बढ़त ममता बनर्जी के लिए राहत की खबर है. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया था. इस नतीजे के खिलाफ टीएमसी ने कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया है. इसके बाद भवानीपुर सीट को उनके लिए ही खाली किया गया था. इस सीट से टीएमसी के सोवन चटर्जी चुनाव में विजयी हुए थे. 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी भवानीपुर से ही विधायक थीं.

Web Title: Bhawanipur Bypoll: CM Mamata Banerjee ahead by 25000 votes after counting of round 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे