दो राज्यों में चुनाव के बीच कांग्रेस के लिए बजी खतरे की घंटी, कमलनाथ सरकार को घेरेंगे किसान, खोला मोर्चा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 14, 2019 06:10 AM2019-10-14T06:10:43+5:302019-10-14T06:10:43+5:30

अब किसान संघ किसानों की मांगों को लेकर ठोस कदम उठाते हुए 15 अक्तूबर को राजधानी में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है. वे राजधानी के आंबेडकर पार्क में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धरना देकर किसान मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपेंगे. 

bharatiya kisan sangh will protest against kamal nath government on 15th october | दो राज्यों में चुनाव के बीच कांग्रेस के लिए बजी खतरे की घंटी, कमलनाथ सरकार को घेरेंगे किसान, खोला मोर्चा

File Photo

Highlightsभारतीय किसान संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आपदा प्रभावितों को राहत राशि और किसान कर्ज माफी की मांग को लेकर राजधानी में किसान संघ द्वारा 15 अक्तूबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में प्रदेश भर के किसान शामिल होंगे. यह जानकारी रविवार को राजधानी में भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री महेश चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. 

भारतीय किसान संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आपदा प्रभावितों को राहत राशि और किसान कर्ज माफी की मांग को लेकर राजधानी में किसान संघ द्वारा 15 अक्तूबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में प्रदेश भर के किसान शामिल होंगे. यह जानकारी रविवार को राजधानी में भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री महेश चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. 

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के कारण किसानों की कई हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. तहसील और जिला स्तर पर किसानों ने ज्ञापन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाई, मगर उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है. 

उन्होंने बताया कि अब किसान संघ किसानों की मांगों को लेकर ठोस कदम उठाते हुए 15 अक्तूबर को राजधानी में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजधानी के आंबेडकर पार्क में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धरना देकर किसान मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपेंगे. 

उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि आपदा प्रभावित किसानों को जल्द राहत राशि वितरित की जाए. इसके अलावा सरकार ने किसान कर्ज माफी का जो वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए. 

कांग्रेस ने जताया विरोध 

भारतीय किसान संघ द्वारा 15 अक्तूबर को राजधानी में में जो प्रदर्शन किया जाएगा, उसे लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि किसान संघ भी दोहरी बातें कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब शिवराज सरकार में मंदसौर में किसानों पर गोली चालन हो रहा था, तब किसान संघ मौन क्यों रहा. इस घटना के बाद भी किसान संघ ने तत्कालीन शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं किए. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो वादा किया है, उसे सरकार जल्द ही पूरा करेगी.

Web Title: bharatiya kisan sangh will protest against kamal nath government on 15th october

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे