CM नीतीश ने की घोषणा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पटना में होगी स्थापित

By एस पी सिन्हा | Published: December 25, 2018 04:57 PM2018-12-25T16:57:29+5:302018-12-25T16:57:29+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की देश की राजनीति में जो भूमिका है और जिस तरह से उन्होंने सौहार्द का वातावरण बनाये रखा, इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को जिस तरह से उन्होंने चलाने की कोशिश की और एकजुट रखा इसके लिए भी उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. 

Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee's statue will be installed in Patna says nitish kumar | CM नीतीश ने की घोषणा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पटना में होगी स्थापित

CM नीतीश ने की घोषणा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पटना में होगी स्थापित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि भारत रत्न वाजपेयी की प्रतिमा पटना में स्थापित की जायेगी और इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. साथ ही कहा कि हर साल राजकीय समारोह के रूप में अटल की जयंती मनायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की सरकार में मुझे काम करने का मौका मिला. उनके नेतृत्व में मुझे रेल मंत्रालय, कृषि मंत्रालय में काम करने का मौका मिला.

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की देश की राजनीति में जो भूमिका है और जिस तरह से उन्होंने सौहार्द का वातावरण बनाये रखा, इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को जिस तरह से उन्होंने चलाने की कोशिश की और एकजुट रखा इसके लिए भी उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. 

उन्होंने कहा कि अटल जी के प्रति मेरी व्यक्तिगत श्रद्धा है. उनके नेतृत्व में केंद्र में रेल मंत्रालय, कृषि मंत्रालय एवं भू-तल परिवहन मंत्रालय में मंत्री के रूप में मुझे काम करने का अवसर मिला. उनका आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता रहा, जिसे मैं भूला नहीं सकता.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का गठबंधन में व्यवहार सकारात्मक रहता था और वह अविस्मरणीय है. विपक्षियों के प्रति भी उनका व्यवहार देखने लायक रहता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उनकी मृत्यु हुई, तो पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में किसी राजनेता को इतना सम्मान नहीं मिला. समाज के हर तबके में उनके प्रति श्रद्धा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से हर वर्ष उनकी स्मृति में राजकीय सम्मान मनाने का निर्णय किया गया है. 

बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती आज पूरे राज्य में मनायी गई तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया. पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर में किया गया. 

राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा आरती-पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया.

Web Title: Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee's statue will be installed in Patna says nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे