भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस के 60 कंटेनर्स में क्या-क्या सुविधाएं हैं? जानिए, कैसे गुजरती है राहुल गांधी और दूसरे नेताओं की रात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2022 08:11 AM2022-09-09T08:11:30+5:302022-09-09T08:41:42+5:30

इन कंटेनरों मे एसी है कि नहीं इसको लेकर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि "भाजपा के आईटी सेल द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करने के लिए ये वीडियो जारी किए गए हैं।"

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Congress leaders living 60 containers without TV using mobile toilet luxurious bathroom | भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस के 60 कंटेनर्स में क्या-क्या सुविधाएं हैं? जानिए, कैसे गुजरती है राहुल गांधी और दूसरे नेताओं की रात

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभारत जोड़ो यात्रा के दौरान 60 कंटेनरों में राहुल गांधी और अन्य यात्री आराम करेंगे। इन कंटेनरों में कोई टीवी नहीं है और इसमें ‘मोबाइल टॉयलेट' लगाए गए है। यही नहीं जहां-जहां यात्रा जाएगी यह कंटेनर नेताओं के साथ-साथ वहां जाएगा।

Bharat Jodo Yatra:कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल राहुल गांधी और अन्य यात्री कुल 60 कंटेनर में रात्रि विश्राम करेंगे तथा प्रतिदिन इन कंटेनर को ट्रक के जरिये दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के अनुसार राहुल गांधी समेत कुल 230 लोगों ने सात सितंबर को 60 कंटेनर में रात्रि विश्राम किया था। 

‘मोबाइल टॉयलेट' की व्यवस्था है कंटेनरों में- जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि इन कंटेनर में दो, चार, छह और 12 बिस्तर तक लगाए गए हैं तथा ‘मोबाइल टॉयलेट' की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रोजाना इन कंटेनर को ट्रकों के माध्यम से उस निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जाएगा जहां यात्रा में शामिल लोग रात्रि विश्राम करेंगे। 

रमेश के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा के लिए कुल 60 कंटेनर तैयार किए गए हैं और सात सितंबर को यात्रा की शुरुआत के पहले दिन राहुल गांधी समेत कुल 230 लोग ठहरे थे। उन्होंने कहा कि इनमें 118 ‘भारत यात्री', ‘अतिथि यात्री', ‘प्रदेश यात्री' और सुरक्षा से जुड़े लोग शामिल थे। 

कंटेनरों में कोई टीवी या एसी नहीं है 

पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘इन कंटेनर में कोई टेलीविजन नहीं है, पंखा जरूर है।'' कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो' यात्रा की समन्वय समिति के प्रमुख दिग्विजय सिंह ने कहा कि कंटेनर एक रेलगाड़ी के स्लीपर डिब्बे की तरह हैं। 

यह पूछे जाने पर कि क्या इन कंटेनर में एयर कंडीशन (एसी) हैं तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मौसम में एसी की जरूरत नहीं पड़ती है। इस बीच, कांग्रेस ने आज देर रात इन कंटेंनरों के भीतर के कुछ वीडियो जारी किए है जिसमें बिस्तरों, शौचालय को दिखाया गया है। 

कंटेनरों में एसी की झूठी खबर भाजपा आईटीसेल ने फैलाई है- कांग्रेस

कुछ कटेनरों में एसी भी देखे जा सकते है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि " भाजपा के आईटी सेल द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करने के लिए ये वीडियो जारी किए गए हैं।" उधर, दिग्विजय सिंह ने बताया कि यात्रा में शामिल लोगों के लिए विश्राम स्थलों की व्यवस्था प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही है। 

प्रतिदिन ध्वजवंदन और वंदे मातरम और राष्ट्रगान के बाद यात्रा शुरू होती है

इस पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रतिदिन ध्वजवंदन और वंदे मातरम और राष्ट्रगान के गायन के साथ इस यात्रा की शुरुआत होगी। इस बीच, जयराम रमेश ने दावा किया कि उनके एक समन्वयक लक्षद्वीप जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने अनुमति नहीं दी। 

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां 'विवेकानंद पॉलिटेक्निक' से 118 अन्य "भारत यात्रियों'' और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की। पार्टी ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

Web Title: Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Congress leaders living 60 containers without TV using mobile toilet luxurious bathroom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे