'भारत गौरव' ट्रेन का बुरा हाल, नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री, 18 दिन के पैकेज और  एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62000 रुपये, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2022 06:44 PM2022-11-30T18:44:54+5:302022-11-30T18:45:47+5:30

भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को इन ट्रेनों के उच्च किराये की वजह से कम-से-कम दो विशेष पर्यटन पैकेज रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Bharat Gaurav train Ramayana Circuit not getting enough passengers 18 days package and AC-III class fare Rs 62000 fair can be cut 20-30 percent | 'भारत गौरव' ट्रेन का बुरा हाल, नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री, 18 दिन के पैकेज और  एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62000 रुपये, जानें पूरा मामला

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में 18 दिनों के पैकेज के लिए एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62,000 रुपये है।

Highlightsविशेष ट्रेन का किराया कम करने के लिए मंजूरी सेवा शुरू होने के महज एक साल बाद आई है।स्वदेश दर्शन योजना की रामायण सर्किट पर इस ट्रेन की सिर्फ एक सेवा संचालित करने में सफल रही है। भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में 18 दिनों के पैकेज के लिए एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62,000 रुपये है।

नई दिल्लीः यात्रियों की कमी से प्रभावित 'भारत गौरव' ट्रेन के किराये में 20-30 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है। हालांकि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है।

सूत्रों के अनुसार भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को इन ट्रेनों के उच्च किराये की वजह से कम-से-कम दो विशेष पर्यटन पैकेज रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी को इस विशेष ट्रेन का किराया कम करने के लिए मंजूरी सेवा शुरू होने के महज एक साल बाद आई है।

आईआरसीटीसी अभी तक स्वदेश दर्शन योजना की रामायण सर्किट पर इस ट्रेन की सिर्फ एक सेवा संचालित करने में सफल रही है। भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में 18 दिनों के पैकेज के लिए एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62,000 रुपये है।

सूत्रों के मुताबिक, भारत गौरव ट्रेन को बेहतर गुणवत्ता वाले कोच और व्यावहारिक पर्यटन पैकेजों की मदद से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत शुरू किया गया था लेकिन बेहद ऊंचे किराये ने इसे खास वर्ग तक सीमित 'लक्जरी ब्रांड' ही बनाकर रख दिया।

सूत्रों ने कहा, ''स्लीपर और एसी-तृतीय श्रेणी के किराये को 20-30 प्रतिशत सस्ता करने की मंजूरी दी गई है। आईआरसीटीसी जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी। किराये में कम-से-कम 20-30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। इसके बाद पर्यटन प्रबंधक इसकी घोषणा करेंगे।'' 

Web Title: Bharat Gaurav train Ramayana Circuit not getting enough passengers 18 days package and AC-III class fare Rs 62000 fair can be cut 20-30 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे