Bharat Bandh: बिहार में भारत बंद रहा बेअसर, सड़क पर नहीं दिखे लोग, कई जगहों पर बाजार खुले

By एस पी सिन्हा | Published: June 20, 2022 07:33 PM2022-06-20T19:33:37+5:302022-06-20T19:35:50+5:30

Bharat Bandh Updates: बिहार में सभी जिलों में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और शहरों के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.

Bharat Bandh Updates Bihar ineffective people not seen road markets remained open many places | Bharat Bandh: बिहार में भारत बंद रहा बेअसर, सड़क पर नहीं दिखे लोग, कई जगहों पर बाजार खुले

पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गये थे. स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे. (file photo)

Highlightsदानापुर में सड़क पर उत्पात मचा रहे आंदोनकारियों ने एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथ में पेट्रोल का बोतल लेकर गाड़ी में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे.कई जगहों पर बाजार खुले रहे और वाहनों की आवाजाही सुचारू देखी गई.

Bharat Bandh Updates: बिहार में भारत बंद का आंशिक असर देखने को मिला. अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य में अभ्यर्थियों का गुस्सा कम हो गया है. यही कारण रहा कि राज्य में कुल मिलाकर बंद बेअसर रहा. एक-दो जगहों को छोड़ दें तो राज्य में माहौल शांतिपूर्ण रहा.

दानापुर में सड़क पर उत्पात मचा रहे आंदोनकारियों ने एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथ में पेट्रोल का बोतल लेकर गाड़ी में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. राज्य में कई जगहों पर बाजार खुले रहे और वाहनों की आवाजाही सुचारू देखी गई. एहतियातन पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गये थे. स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे.

राज्‍य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार भी स्थगित कर दिया गया था. पूर्व मध्य रेलवे से चलनेवाली करीब चार सौ ट्रेनें अभी भी रद्द हैं, इसतरह से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलवे ने अधिकतर ट्रेनों को आज भी रद्द कर दिया था.

हालांकि पूर्व मध्य रेलवे होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों का परिचालन देर शाम होगा. एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. बीते दो दिनों के भीतर पुलिस ने हिंसा करने वाले 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उपद्रवियों के फोटो सार्वजनिक किए जा रहे हैं, इससे भी अभ्यर्थियों में खौफ है. सभी जिलों में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और शहरों के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. अभ्यर्थियों का बवाल कम होने की एक बड़ी वजह पुलिस की सख्ती को भी माना जा रहा है.

Web Title: Bharat Bandh Updates Bihar ineffective people not seen road markets remained open many places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे