राहुल गांधी का वार, दलितों को दबाए रखना RSS/ BJP के DNA में, रविशंकर ने ऐसे दिया जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: April 2, 2018 04:31 PM2018-04-02T16:31:41+5:302018-04-02T16:31:41+5:30

केंद्र सरकार की एससी/एसटी ऐक्ट को लेकर आज भारतबंद का ऐलान किया गया है। बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में हिंसा का माहौल है।

Bharat bandh congress rahul gandhi attacks bjp and rss on SC/ST act ravishankar prasad replied | राहुल गांधी का वार, दलितों को दबाए रखना RSS/ BJP के DNA में, रविशंकर ने ऐसे दिया जवाब

राहुल गांधी का वार, दलितों को दबाए रखना RSS/ BJP के DNA में, रविशंकर ने ऐसे दिया जवाब

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: देश में कई शहरों में दलित संगठनों ने आरक्षण के खिलाफ आज बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बंद का समर्थन किया है। राहुल गांधी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी पार्टी और संघ दलितों पर हमेशा दवाब बनाए रखती है। 

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं। हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।


इस बात का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दलितों और आदिवासियों के कल्याण के प्रति है। हमारी सरकार में सबसे ज्यादा दलित सांसद हैं। हमने लंदन में उनके स्मारक समेत देश भर में उनकी यादों को संजोने का काम किया है।'


गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एससी/एसटी ऐक्ट ( SC/ST Act) पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है। 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट SC/ST एक्ट पर फैसला सुनाया था। जिसपर पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए केंद्र सरकार ने तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अग्रिम जमानत को मंजूरी दिए जाने के फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है। 

Web Title: Bharat bandh congress rahul gandhi attacks bjp and rss on SC/ST act ravishankar prasad replied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे