प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आज (23 अक्टूबर) दलित संगठन भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्वान किया है। जिसका असर पूरे देशभर में दिखने लगा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और रैलियां हो रही हैं। भारत बंद को लेकर पूर्व जवाहरलाल नेहरू के छात्र व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक बार लोगों ने फिर साबित किया कि अगर हमारे अधिकारों पर हमले होंगे तो हम अपने घरों में चुप नहीं बैठेंगे। संसद अगर ख़ामोश होगी तो सड़के बोल उठेंगी। सामाजिक न्याय ज़िन्दाबाद।
बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रैली कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए आरक्षण की मांग करना मौलिक अधिकार नहीं है।
वहीं, भारत बंद को लेकर रैली कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि 'ये हमारे अधिकारों, वज़ूद का मामला है, हम लोग चाहते है कि सरकार तक बात जाए और उम्मीद है कि हमारे हकों पर डाका नहीं पड़ेगा।'