राज्यमंत्री का पद नहीं चाहते थे भय्यूजी महाराज, शिवराज सरकार के घोटालों से थे दुखी: दिग्विजय सिंह

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 13, 2018 05:26 AM2018-06-13T05:26:52+5:302018-06-13T05:38:00+5:30

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भय्यू जी महाराज की आत्महत्या के मामले को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Bhaiyuji Maharaj Minister of State Shivraj Sarkar BJP ex cm Digvijay Singh cbi | राज्यमंत्री का पद नहीं चाहते थे भय्यूजी महाराज, शिवराज सरकार के घोटालों से थे दुखी: दिग्विजय सिंह

राज्यमंत्री का पद नहीं चाहते थे भय्यूजी महाराज, शिवराज सरकार के घोटालों से थे दुखी: दिग्विजय सिंह

भोपाल, 13 जून। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भय्यू जी महाराज की आत्महत्या के मामले को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी शासन में हो रहे घोटाले और नर्मदा नदी में अवैध रूप से हो रहे खनन से भय्यूजी महाराज काफी चिंतित थे वे जनता के सामने सच लाना चाहते थे लेकिन शिवराज सरकार ने भय्यूजी महाराज का मुंह बंद करने के लिए उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया था।

भय्यूजी महाराज आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग उठने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल में जो भी कुछ हो रहा था उससे भय्यू जी महाराज बहुत दुखी थे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भय्यूजी महाराज ने कुछ महीने पहले मुझसे बात कर इस मामले में चिंता जताते हुए मुझे ये बातें बताई थी और कहा था कि वे राज्यमंत्री का दर्जा नहीं चाहते। 



दिग्विजय सिंह ने भय्यू जी आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग तो नहीं की लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने  कहा कि भय्यूजी से मेरे काफी अच्छे संबंध थे। जब प्रदेश सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया था तब भी उन्होंने मुझे फोन करके पद स्वीकार ना करने के बारे में बताया था। 

वहीं इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच किए जाने की मांग की थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में आधात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने बीते दिन 12 जून को कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि भय्यूजी महाराज का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ बुधवार को इंदौर में किया जाएगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भय्यूजी महाराज के पार्थिव शरीर को बापट स्थित उनके आश्रम पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे सयाजी मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Web Title: Bhaiyuji Maharaj Minister of State Shivraj Sarkar BJP ex cm Digvijay Singh cbi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे