भागलपुर में प्रेमी संग मिल पति को गला दबा मार डाला, शक ना हो, अपनाया यह तरकीब, गमछा का फंदा बनाकर लटकाया, जानिए मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 22, 2020 18:34 IST2020-12-22T15:46:30+5:302020-12-22T18:34:19+5:30

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के झंडापुर पूर्वी पंचायत के अरसंडी गांव में रिश्ते का खून हो गया. पत्नी ने पति को मार डाला. दो बच्चों की मां किसी और से प्यार करती थी.

bhagalpur woman killed her husband death with lover blood crime murder case police | भागलपुर में प्रेमी संग मिल पति को गला दबा मार डाला, शक ना हो, अपनाया यह तरकीब, गमछा का फंदा बनाकर लटकाया, जानिए मामला

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सतीश का अरसंडी गांव में ननिहाल है.

Highlightsआठ वर्षीय बोडिल ने पुलिस के समक्ष बताया कि रात में दो लोग आए थे, उसी ने मेरे पापा को मारा है.मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पटनाः बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के झंडापुर पूर्वी पंचायत के अरसंडी गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए गमछा का फंदा बनाकर लटका दिया.

इस घटना की जानकारी मृतक की पत्नी मोनी देवी द्वारा सुबह रोने व चिल्लाने की अवाज पर पड़ोसियों व पूरे ग्रामीणों को हुई. लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं उसका प्रेमी फरार हो गया है. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के रोहियार निवासी चंदेश्वरी यादव के पुत्र सतीश यादव के रूप में हुई. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सतीश का अरसंडी गांव में ननिहाल है.

सतीश की शादी मामी मोनी से समाज के सहमति से हुई थी

करीब 12 वर्ष पूर्व इकलौते मामा दीपक उर्फ ढोरो यादव के निधन होने पर सतीश की शादी मामी मोनी से समाज के सहमति से हुई थी. सतीश के दो पुत्र है. जबकि मामा से भी एक पुत्र है, जो ननिहाल में ही रहता था. मोनी देवी का मायका खरीक के लोकमानपुर बहियार में है.

शादी सतीश शादी के कुछ दिन बाद ही मजदूरी करने के लिए पंजाब चला गया. चार दिन पहले ही सतीश अपने घर आया था. रात में सभी मछली और रोटी खाकर घर में सोये थे. मृतक के दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे. सुबह में बच्चों ने पड़ोसियों को बताया कि उसके पापा कमरे में फंदे से लटके हुए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कि सतीश का शव फंदे से लटका हुआ है.  

प्रेमी से मिलकर सतीश की हत्या की घटना को अंजाम दिया

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के भाई बलराम यादव, गौरव यादव और मां बिजली देवी ने बताया कि खगड़िया जिले के पसराहा क्षेत्र के बंदेहरा निवासी सुबोध का आना-जाना लगा रहता था. यह बात भी कही जा रही है कि सतीश की पत्नी मोनी का पसराहा थानाक्षेत्र के बंदेराह रहने वाले सुबोध नाम के युवक से अवैध संबंध है.

सतीश की अनुपस्थिति में वह अक्सर यहां आता था. मोनी देवी ने अपने प्रेमी से मिलकर सतीश की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि पत्नी मोनी और सुबोध ने मिलकर मेरे बेटे को मार दिया है और बचने के लिए गमछा का फंदा बनाकर लटका दिया. वहीं, इस मामले में पत्नी और बच्चों के बयान अलग अलग हैं.

सतीश यादव कच्चे के घर के ऊपर बांस में फांसी लगने की हालत में टंगा था

पत्नी का कहना है कि बच्चे बाहर व पति के साथ वह कमरे सोई थी. रात में बच्चे बाहर से अवाज देने लगे तो बाहर आई. फिर वह बकरी के मेमने को दूध पिलाने लगी. करीब आधे घंटे बाद कमरे में आई तो सतीश यादव कच्चे के घर के ऊपर बांस में फांसी लगने की हालत में टंगा था.

उसने बदहवासी में फांसी लगे कपडे़ को काटकर शव को नीचे लाया और बच्चों के सहयोग से बिस्तर पर रखा. वहीं मौके पर मौजूद मृतक के दोनों बच्चे करीब 10 वर्षीय बोगो व आठ वर्षीय बोडिल ने बताया कि रात में दो लोग यहां आए थे. उसी ने मेरे पापा को मारा है. वहीं चर्चा है कि घर में ओखली वाले समाठ से पहले सतीश यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

फिर इसे हड़बड़ी में आत्महत्या दिखाने के लिए षडयंत्र किया गया है. इधर, पुलिस ने मोनी को अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया भेज दिया. उधर, इस घटना को लेकर मृतक के भाई बलराम यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें मृतक की पत्नी मोनी देवी व पसराहा के बंदेराह निवासी सुबोध यादव को नामजद किया गया है. 

Web Title: bhagalpur woman killed her husband death with lover blood crime murder case police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे