पटना में बेउर जेल प्रशासन ने लगाया पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जेल ब्रेक करने की रणनीति बनाने का आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: July 18, 2023 05:28 PM2023-07-18T17:28:09+5:302023-07-18T17:29:57+5:30

जेल प्रशासन ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने जेल पर कब्जा करके कुख्यात अपराधियों को भगाने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए ही जेल के वार्डन से बैरक की चाभी छीन ली गई थी।

Beur Jail Administration in Patna accused former MLA Anant Singh of planning a jailbreak strategy | पटना में बेउर जेल प्रशासन ने लगाया पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जेल ब्रेक करने की रणनीति बनाने का आरोप

पटना में बेउर जेल प्रशासन ने लगाया पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जेल ब्रेक करने की रणनीति बनाने का आरोप

Highlightsजेल प्रशासन ने इस मामले में अनंत सिंह समेत 31 बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराईआरोप है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने जेल पर कब्जा करके कुख्यात अपराधियों को भगाने की तैयारी कर ली थीइसके लिए ही जेल के वार्डन से बैरक की चाभी छीन ली गई थी

पटना: बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जेल प्रशासन ने जेल ब्रेक की तैयारी करने का आरोप लगाया है। पटना के बेऊर जेल प्रशासन ने इस मामले में अनंत सिंह समेत 31 बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेल प्रशासन ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने जेल पर कब्जा करके कुख्यात अपराधियों को भगाने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए ही जेल के वार्डन से बैरक की चाभी छीन ली गई थी। 

पटना के बेऊर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि जेल के कर्मियों पर दबाव बनाने और बंदियों को भगाने के इरादे से अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने हमला किया। उन लोगों ने जेल को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की थी। 

बेऊर जेल प्रशासन ने अपने आरोप लगाया है कि 16 जुलाई की सुबह जेल खुलते ही अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने डिवीजन खंड में तैनात वार्डन पाल अनिरुद्ध कुमार बैठा के साथ मारपीट की। वहां बीच-बचाव करने पहुंचे सहायक अधीक्षक भूटेश कुमार को भी जमकर पीटा गया। उसके बाद जेल के सिंगल सेल में अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने पहुंचकर वहां मौजूद कक्षपाल संजीव कुमार साह और गौतम कुमार की पिटाई कर दी।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इसी दौरान सेल की चाभी छीन ली गई और बंदियों को बाहर निकाल दिया गया। जेल प्रशासन ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने जेल में जमकर उत्पात मचाया और सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। 

बता दें कि रविवार को बेऊर जेल में जमकर उत्पात हुआ था। बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके वार्ड के साथ साथ बैरक को रात भर खुला छोड़ दिया गया था। अनंत सिंह ने कहा है कि जेल प्रशासन वहां बंद कुछ अपराधियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कराना चाह रहा था।

Web Title: Beur Jail Administration in Patna accused former MLA Anant Singh of planning a jailbreak strategy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे