दिल्ली से कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस अगस्त से शुरू करने की तैयारी, लगेंगे सिर्फ आठ घंटे!

By भाषा | Published: July 16, 2019 03:59 AM2019-07-16T03:59:57+5:302019-07-16T03:59:57+5:30

दिल्ली और कटरा के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस संभवत: अगले महीने से पटरियों पर दौड़ेगी । हफ्ते में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन को राष्ट्रीय राजधानी से कटरा पहुंचने में आठ घंटे का समय लगेगा

Between Delhi and Katra, the second Vande Bharat Express ready to start from August! | दिल्ली से कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस अगस्त से शुरू करने की तैयारी, लगेंगे सिर्फ आठ घंटे!

दिल्ली से कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस अगस्त से शुरू करने की तैयारी, लगेंगे सिर्फ आठ घंटे!

Highlightsइस ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा में लगने वाला समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटा रह जाएगापहली वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 की शुरूआत दिल्ली वाराणसी मार्ग पर हुई थी।

नयी दिल्ली, 15 जुलाई: दिल्ली और कटरा के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस संभवत: अगले महीने से पटरियों पर दौड़ेगी । हफ्ते में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन को राष्ट्रीय राजधानी से कटरा पहुंचने में आठ घंटे का समय लगेगा। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए दिल्ली कटरा मार्ग का चुनाव रेलवे बोर्ड ने बड़ी तादाद में वैष्णों देवी मंदिर में दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए किया है।

उच्च गति वाली इस ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा में लगने वाला समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटा रह जाएगा । वैष्णों देवी जाने के लिए अंतिम रेलवे स्टेशन कटरा है जहां जाने में अभी 12 घंटे का वक्त लगता है । पहली वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 की शुरूआत दिल्ली वाराणसी मार्ग पर हुई थी । सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी जिसे पांच दिन तक के लिए बढ़ाया जा सकता है ।

उन्होंने बताया, ‘‘दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस अभी सोमवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी । हालांकि, इसकी मांग को देखते हुए हम इसे दो और दिन बढ़ा सकते हैं ।’’ यह ट्रेन दिल्ली से सुबह छह बजे रवाना होगी और दोपहर दो बजे कटरा पहुंचेगी । वापसी में यह उसी दिन कटरा से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी । अधिकतम 130 किलोमीटर की गति चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली से चलने के बाद और कटरा पहुंचने से पहले अंबाला, लुधियाना और जम्मूतवी में दो दो मिनट के लिए रूकेगी ।

Web Title: Between Delhi and Katra, the second Vande Bharat Express ready to start from August!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे