बेंगलुरु: नागवारा में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से महिला और उसके 2 साल के बेटे की मौत, बाल-बाल बचा पति; घटना के बाद का वीडियो आया सामने

By अनिल शर्मा | Published: January 10, 2023 02:52 PM2023-01-10T14:52:13+5:302023-01-10T15:02:55+5:30

घटना के बाद पुलिस और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जीवित बचे लोगों में से दो को अस्पताल ले जाया गया है। 

Bengaluru Woman and 2-year-old son killed fall under-construction Metro pillar in Nagawara Video | बेंगलुरु: नागवारा में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से महिला और उसके 2 साल के बेटे की मौत, बाल-बाल बचा पति; घटना के बाद का वीडियो आया सामने

बेंगलुरु: नागवारा में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से महिला और उसके 2 साल के बेटे की मौत, बाल-बाल बचा पति; घटना के बाद का वीडियो आया सामने

Highlightsबाइक पर जा रहे मां-बेटे पर निर्माणाधीन खंभा गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई।घटना शहर के नागवारा रिंग रोड पर हुई।

कर्नाटक: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बेंगलुरु मेट्रो रेल का एक निर्माणाधीन पिलर मंगलवार दोपहर ढह गया जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मृत्यु हो गई। घटना शहर के नागवारा रिंग रोड पर हुई।

खबरों के मुताबिक, बाइक पर जा रहे मां-बेटे पर निर्माणाधीन खंभा गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में बाइक चला रहा महिला का पति सौभाग्य से बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक केस दर्ज किया जाएगा।

घटना के बाद पुलिस और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जीवित बचे लोगों में से दो को अस्पताल ले जाया गया है। घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार को दोषी ठहराया।

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने दुखद घटना के लिए सत्तारूढ़ सरकार को दोषी ठहराया। शिवकुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह '40% कमीशन' सरकार का परिणाम है। विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं है।"

Web Title: Bengaluru Woman and 2-year-old son killed fall under-construction Metro pillar in Nagawara Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे