कर्नाटक: बेंगलुरु शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार, कांग्रेस ने अभी तक सीएम की घोषणा नहीं की

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 17, 2023 06:29 PM2023-05-17T18:29:12+5:302023-05-17T18:30:13+5:30

कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर दिल्ली में लाबिंग जारी है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धारमैया के 18 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। बेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके पोस्टर पर दूध उड़ेल कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

Bengaluru readies for swearing-in ceremony for Karnataka CM yet to announce | कर्नाटक: बेंगलुरु शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार, कांग्रेस ने अभी तक सीएम की घोषणा नहीं की

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर दिल्ली में लाबिंग जारी है

Highlightsबेंगलुरु शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार18 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती हैबेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू किया

बेंगलुरु: कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर दिल्ली में लाबिंग जारी है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धारमैया के 18 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। बेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके पोस्टर पर दूध उड़ेल कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीके शिवकुमार ने किसी भी शर्त पर बातचीत करने का विरोध किया है। उन्होंने सीएम पद के कार्यकाल को विभाजित करने पर असहमति जताई। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने भी उपमुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है। बुधवार को राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के आवास पर सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों से मुलाकात की। पार्टी कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री की आधिकारिक घोषणा शाम तक कर सकती है।

कर्नाटक के रामनगर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रामनगर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार का गृह जिला है। बुधवार को उनके समर्थकों द्वारा कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करने के आलोक में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। 

इस बीच ये भी खबर है कि शिवकुमार 17 मई की शाम को एक बार फिर राहुल गांधी और खड़गे से मिल सकते हैं। अगले 24 से 48 घंटे के अंदर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला ले लिया जाएगा। 

फिलहाल मीटिंगों का दौर जारी है। सुबह ही राहुल गांधी ने पहले सिद्धारमैया से मुलाकात की तो फिर बाद में डीके शिवकुमार भी मिलने पहुंच गए। इसके बाद डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मीटिंग की है। कहा जा रहा है कि सीएम पद का मसला हल होने तक डीके शिवकुमार ने दिल्ली में ही डटे रहने का फैसला लिया है।

Web Title: Bengaluru readies for swearing-in ceremony for Karnataka CM yet to announce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे