बेंगलुरु: यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर रविवार को सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो, बीएमसीआरएल के इन टर्मिनल स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा

By आजाद खान | Published: May 27, 2023 09:40 AM2023-05-27T09:40:06+5:302023-05-27T10:01:44+5:30

रविवार को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन पर बोलते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने कहा है कि 'रविवार (28 मई) को नोएडा मेट्रो सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से ही यात्री मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू कर देगी। यह फैसला सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लिया गया है।'

Bengaluru Metro will run from 6 am on Sunday in view of UPSC prelims exam this facility will be available these terminal stations BMCRL | बेंगलुरु: यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर रविवार को सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो, बीएमसीआरएल के इन टर्मिनल स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsरविवार को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने वाली है। ऐसे में बीएमआरसीएल ने बयान जारी कर कहा है कि इस दिन मेट्री की सेवाएं सुबह छह बजे से शुरू होंगी। यही नहीं परीक्षा के मद्देनजर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी मेट्रो सेवाएं सुबह छह बजे से शुरू करने की बात कही है।

बेंगलुरु:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (BMRCL) ने एक एलान किया है। बीएमसीआरएल ने बयान जारी कर कहा है कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कोई तकलीफ न हो इसलिए बीएमसीआरएल रविवार को मेट्रो की सेवाएं जल्दी शुरू करेगा। 

बीएमसीआरएल ने घोषणा कर कहा है कि रविवार को आयोजित संघ लोक सेवा आयोग के प्रीलिम्स परीक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि मेट्रो की सेवाओं को सुबह सात बजे के बजाय सुबह छह बजे शुरू की जाएगी। इस पर बोलते हुए बीएमसीआरएल ने आगे कहा है कि मेट्रो की ये सेवाएं सभी स्टेशनों पर देखने को मिलेगी। घोषणा के अनुसार, बैयप्पनहल्ली, केंगेरी, नागासंद्रा, सिल्क इंस्टीट्यूट, केआर पुरम और व्हाइटफ़ील्ड (काडुगोडी) के सभी टर्मिनल स्टेशनों पर रविवार को सुबह छह बजे से मेट्रो चलेगी। 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी बदला अपना समय

बता दें कि रविवार 28 मई को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा के मद्देनजर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी इस दिन समय से पहले मेट्रो चलाने की बात कही है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रविवार को सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएगी। 

बयान जारी करते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि 'रविवार (28 मई) को नोएडा मेट्रो सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से ही यात्री मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू कर देगी। यह फैसला सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लिया गया है।'ऐसे में इन जारी बयान में यह बात सामने आई है कि '28 मई को मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोनों टर्मिनल स्टेशनों (नोएडा डिपो और नोएडा सेक्टर 51), एक्वा लाइन पर सेक्टर 142 और 144 से सुबह 6 बजे शुरू होंगी। इसके बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।'

परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट हो जाएगा बंद-नोटिस

जारी बयान के मुताबिक, '28 मई को मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोनों टर्मिनल स्टेशनों (नोएडा डिपो और नोएडा सेक्टर 51), एक्वा लाइन पर सेक्टर 142 और 144 से सुबह 6 बजे शुरू होंगी। इसके बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।' 

बता दें कि यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा 8 मई को की थी। ऐसे में यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस में यह कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले इग्जाम सेंटर का गेट बंद हो जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि नोएडा से दो उम्मीदवारों इशिता किशोर (ग्रेटर नोएडा) और स्मृति मिश्रा (नोएडा) ने UPSC 2022 परीक्षा में टॉप 10 में स्थान हासिल किया है।
 

Web Title: Bengaluru Metro will run from 6 am on Sunday in view of UPSC prelims exam this facility will be available these terminal stations BMCRL

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे