बेंगलुरु विस्फोट: शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश ने मदनी की याचिका की सुनवाई से खुद को अलग किया

By भाषा | Published: April 12, 2021 10:29 PM2021-04-12T22:29:33+5:302021-04-12T22:29:33+5:30

Bengaluru blast: Apex Court judge recused himself from hearing Madani's plea | बेंगलुरु विस्फोट: शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश ने मदनी की याचिका की सुनवाई से खुद को अलग किया

बेंगलुरु विस्फोट: शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश ने मदनी की याचिका की सुनवाई से खुद को अलग किया

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश वी रामासुब्रमणियन ने केरल की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता अब्दुल नजीर मदनी की याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। मदनी, 2008 के बेंगलुरु सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में आरोपी है।

मदनी ने अपनी याचिका के जरिए केरल जाने देने और मुकदमे की सुनवाई पूरी होने तक वहीं ठहरने देने की शीर्ष न्यायालय से अनुमति मांगी है।

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा, ‘‘विषय को अगले सप्ताह एक अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए, जिसमें हममे से एक (वी रामासुब्रमणियन) सदस्य नहीं होंगे। ’’

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति रामासुब्रमणियन ने कहा कि एक समय वह वकील के तौर पर वह मद्रास उच्च न्यायालय में मदनी की ओर से पेश हुए थे।

जुलाई 2008 में बेंगलुरु को दहला देने वाले सिलसिलेवार बम विस्फोटों में दो लोग मारे गये थे और 20 अन्य घायल हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru blast: Apex Court judge recused himself from hearing Madani's plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे