दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित, हड़कंप, कोविड के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' का खतरा बढ़ा!

By भाषा | Published: November 27, 2021 09:05 PM2021-11-27T21:05:59+5:302021-11-27T21:13:34+5:30

दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी नए स्वरूप की पहचान की गई है। ब्रिटेन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, लेसोथो और इस्वातिनी को ‘रेड लिस्ट’ में रखा।

Bengaluru 2 South African nationals test Covid positive India on alert after new Omicron variant of the lethal virus | दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित, हड़कंप, कोविड के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' का खतरा बढ़ा!

डब्ल्यूएचओ ने इसे ‘‘चिंताजनक’’ स्वरूप बताते हुए ओमीक्रोन नाम दिया। ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस के ज्यादा खतरनाक स्वरूपों की शीर्ष श्रेणी है।

Highlightsसूची में अंगोला, मोजाम्बिक, मलावी और जाम्बिया को जोड़ा जाएगा।संक्रामक बी.1.1.529 स्वरूप के बारे में पहली बार 24 नवंबर को पाया गया था। बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी इसकी पहचान की गई है।

बेंगलुरुः कोविड के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका के बीच कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूनों को स्वरूप के बारे में पता लगाने के उद्देश्य से आगे की जांच के लिये भेज दिया गया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों को पृथक वास में भेज दिया गया है और चिंता की कोई बात नहीं है। बेंगलुरु ग्रामीण के उपायुक्त के. श्रीनिवास ने बताया, ''1 से 26 (नवंबर) तक दक्षिण अफ्रीका से कुल 94 लोग आए। उनमें से दो नियमित कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

लिहाजा, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। '' उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को अलग कर दिया गया है, अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है और उनके नमूनों को स्वरूप के बारे में पता लगाने के उद्देश्य से आगे की जांच के लिये भेज दिया गया है। 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने शनिवार को कहा है कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका के चार और देशों को ब्रिटेन की ‘रेड लिस्ट’ में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया कि चेम्सफोर्ड और नॉटिंघम में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।

जावेद ने ट्वीट किया, ‘‘हमें स्वास्थ्य प्राधिकारों द्वारा अवगत कराया गया है कि ब्रिटेन में ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से संबंधित हैं। दोनों मरीज अपने-अपने घरों पर पृथक-वास में हैं और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर हम नॉटिंघम और चेम्सफोर्ड में लक्षित इलाकों की जांच करेंगे और संक्रमण की पुष्टि वाले सभी नमूनों का अनुक्रमण कराया जाएगा। हालात तेजी से बदल रहे हैं और हम लोक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं।’’

Web Title: Bengaluru 2 South African nationals test Covid positive India on alert after new Omicron variant of the lethal virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे