तृणमूल के शासन में बंगाल, अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में चला गया : अमित शाह

By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:52 IST2020-12-10T22:52:22+5:302020-12-10T22:52:22+5:30

Bengal, under the rule of Trinamool, went into an era of tyranny, anarchy and darkness: Amit Shah | तृणमूल के शासन में बंगाल, अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में चला गया : अमित शाह

तृणमूल के शासन में बंगाल, अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में चला गया : अमित शाह

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर केंद्र सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नड्डा पर हुए हमले को “प्रायोजित हिंसा” करार दिया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य अत्याचार और अराजकता के दौर में चला गया है।

सरकारी अधिकारियों ने यहां कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी पत्र लिखकर कानून व्यवस्था पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद शांति स्थापित करने के लिए कौन से कदम उठाए।

नड्डा जब कोलकाता में डायमंड हार्बर की ओर जा रहे थे तब कथित तौर पर उनके काफिले पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया गया।

काफिले में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष तथा अन्य नेताओं के वाहन भी इस हमले के दौरान क्षतिग्रस्त हुए।

घटना के बारे में शाह ने ट्वीट किया, “तृणमूल के शासन में बंगाल, अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में चला गया है। जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस के शासन में राजनीतिक हिंसा को संस्थागत स्वरूप दिया जा रहा है और चरम पर ले जाया जा रहा है वह दुखी करने वाला और चिंताजनक है।”

हमले की निंदा करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के शांतिप्रिय लोगों को इस प्रायोजित हिंसा पर जवाब देना होगा।

सुरक्षा में चूक पर चिंता जताते हुए घोष ने शाह को पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि कोलकाता में नड्डा के कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक देखने को मिली।

उन्होंने लिखा कि कथित तौर पर इसके लिए राज्य पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार है।

घोष ने यह भी कहा कि कोलकाता में भाजपा कार्यालय के सामने काले झंडे, लाठी और बांस लेकर दो सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय के बाहर खड़ी कारों के ऊपर चढ़ गए और नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की और उपद्रवियों को नड्डा के वाहन के पास आने दिया।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि घोष के पत्र पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से इस संबंध में सुबह बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal, under the rule of Trinamool, went into an era of tyranny, anarchy and darkness: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे