कोविड-19 प्रबंधन पर बंगाल ने 4,000 करोड़ रु खर्च किये, केन्द्र से कुछ नहीं मिला : राज्य सरकार

By भाषा | Published: November 28, 2020 08:22 PM2020-11-28T20:22:11+5:302020-11-28T20:22:11+5:30

Bengal spent Rs 4,000 crore on Kovid-19 management, nothing got from the Center: State Government | कोविड-19 प्रबंधन पर बंगाल ने 4,000 करोड़ रु खर्च किये, केन्द्र से कुछ नहीं मिला : राज्य सरकार

कोविड-19 प्रबंधन पर बंगाल ने 4,000 करोड़ रु खर्च किये, केन्द्र से कुछ नहीं मिला : राज्य सरकार

कोलकाता, 28 नवंबर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि ममता बनर्जी प्रशासन ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 प्रबंधन पर अभी तक 4,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और महामारी से निपटने के लिए उसे अभी तक भाजपा-नीत केन्द्र की राजग सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है।

राज्य महिला और बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री शशि पंजा ने कहा कि शुरू से अंत तक महामारी से जुड़ा प्रत्येक इंतजाम राज्य सरकार ने स्वयं किया है।

तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में मंत्री ने कहा, ‘‘केन्द्र से कोई सहायता नहीं मिली है, ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोविड-19 प्रबंधन पर 4,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जून से पहले उसने 1,200 करोड़ रुपये और उसके बाद 2,800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।’’

पंजा ने कहा कि राज्य को दो आपदाओं कोविड-19 और चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का सामना करना पड़ा और उसे करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों पर 6,500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।’’

मंत्री ने आरोप लगाया कि केन्द्र ने राज्य को कोई राहत नहीं दी है।

उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को अभी तक बकाया 50,000 करोड़ रुपये नहीं दिए हैं। इनमें से 36,000 करोड़ रुपये केन्द्र-राज्य की संयुक्त वित्त पोषण वाली योजनाओं के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal spent Rs 4,000 crore on Kovid-19 management, nothing got from the Center: State Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे