बंगाल : कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कारोबार को लेकर चिंतित हैं मूर्तिकार

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:24 IST2021-05-10T22:24:31+5:302021-05-10T22:24:31+5:30

Bengal: Sculptors are worried about business due to second wave of Kovid-19 | बंगाल : कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कारोबार को लेकर चिंतित हैं मूर्तिकार

बंगाल : कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कारोबार को लेकर चिंतित हैं मूर्तिकार

कोलकाता 10 मई देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने कई लोगों के व्यवसाय को बुरी तरह से प्रभावित किया है और उत्तरी कोलकाता के कुमारतुली के मूर्तिकार भी इससे अछूते नहीं हैं।

पिछली बार की तरह मिट्टी से मूर्ति बनाने वाले कलाकारों को इस बार भी अपने कारोबार की चिंता सता रही है। कोरोना के कारण पिछली बार दुर्गा पूजा के आयोजकों ने कम कीमत वाली और छोटी मूर्ति बनाने के आर्डर दिए थे।

कुमारतुली ऐसी जगह है जहां से मूर्तियां बनकर देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेशों में भी जाती है। मूर्तिकार दुर्गा पूजा के समय सबसे अधिक कमाते हैं, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इस बार भी उन्हें अपने कारोबार की चिंता हो रही है।

मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगने की आशंका है और कामगार अपने-अपने घरों की ओर लौट सकते हैं।

सुजीत पाल नामक एक मूर्तिकार ने पीटीआई से कहा, ‘‘ कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अचानक आई तेजी के कारण कई प्रकार के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं जिसके चलते कुमारतुली के प्रमुख मूर्तिकारों को केवल कुछ आर्डर ही मिले हैं।’’

पाल ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि और दूसरी लहर के कारण मूर्तिकार काफी चिंतित हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते सभी चिंतित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Sculptors are worried about business due to second wave of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे