बंगाल सरकार अम्फान के बाद राहत वितरण में हुए भ्रष्टाचार में शामिल : विजयवर्गीय

By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:10 IST2020-12-05T22:10:33+5:302020-12-05T22:10:33+5:30

Bengal government involved in corruption distribution after Amfan relief: Vijayvargiya | बंगाल सरकार अम्फान के बाद राहत वितरण में हुए भ्रष्टाचार में शामिल : विजयवर्गीय

बंगाल सरकार अम्फान के बाद राहत वितरण में हुए भ्रष्टाचार में शामिल : विजयवर्गीय

बारासात/कोलकाता, पांच दिसंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत सामग्री के वितरण में भ्रष्टाचार में शामिल थी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने उत्तर 24 परगना जिले में पार्टी के 'आर नॉय अन्याय' (अब और अन्याय नहीं) अभियान में भाग लेते हुए आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा प्रदान किया गया मुफ्त राशन राज्य के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही कहा था कि अम्फान के बाद राहत सामग्री जरूरतमंदों तक नहीं पहुंची थी और तृणमूल कांग्रेस अनियमितताओं में शामिल थी। अब, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से राहत का ऑडिट करने के लिए कहा है, इससे हमारी बात सच हो गयी।’’

आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के बिजली मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल सरकार ने चक्रवात अम्फान के बाद तथा कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ऑडिट के लिए कैग के साथ सहयोग करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal government involved in corruption distribution after Amfan relief: Vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे