एगरा पटाखा विस्फोटः मुख्य आरोपी भानु की इलाज के दौरान हुई मौत, विस्फोट में 70 फीसदी झुलसने के बाद ओडिशा के अस्पताल में था भर्ती

By अनिल शर्मा | Published: May 19, 2023 01:57 PM2023-05-19T13:57:25+5:302023-05-19T14:07:24+5:30

भानु विस्फोट में 70 फीसदी तक झुलस गया था और भागकर ओडिशा चला गया था। कटक में ही वह एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लिहाजा उसे पश्चिम बंगाल नहीं लाया गया।  

bengal firecracker blast Main accused Bhanu died during treatment he was admitted to hospital in odisha | एगरा पटाखा विस्फोटः मुख्य आरोपी भानु की इलाज के दौरान हुई मौत, विस्फोट में 70 फीसदी झुलसने के बाद ओडिशा के अस्पताल में था भर्ती

एगरा पटाखा विस्फोटः मुख्य आरोपी भानु की इलाज के दौरान हुई मौत, विस्फोट में 70 फीसदी झुलसने के बाद ओडिशा के अस्पताल में था भर्ती

Highlights गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसका ओडिशा में इलाज चल रहा था। भानु अवैध पटाखा इकाई का मालिक था जहां विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी।सीआईडी अधिकारी गुरुवार भानु को ओडिशा के एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया था।

कोलकाताः एगरा (पश्चिम बंगाल) में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी भानु बाग की ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसका यहां इलाज चल रहा था। भानु अवैध पटाखा इकाई का मालिक था जहां विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी (अपराध अन्वेषण विभाग) ने गुरुवार को, मुख्य आरोपी (भानु) और दो अन्य लोगों को ओडिशा से गिरफ्तार किया था। इस विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे। 

सीआईडी अधिकारी गुरुवार भानु को ओडिशा के एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया था। भानु विस्फोट में 70 फीसदी तक झुलस गया था और भागकर ओडिशा चला गया था। कटक में ही वह एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लिहाजा उसे पश्चिम बंगाल नहीं लाया गया।  भानु के साथ ही सीआईडी ने  उसके बेटे और भतीजे को भी कटक से गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस ने मंगलवार को हुए विस्फोट के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। सीआईडी, फॉरेंसिक विभाग और बम निरोधक दस्ते की टीम ने भी विस्फोट की जांच कर रही है लेकिन विपक्ष इसकी जांच एनआईए से कराने की मांग कर रहा है।

Web Title: bengal firecracker blast Main accused Bhanu died during treatment he was admitted to hospital in odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे