बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने ओएसडी के तौर पर नियुक्त पूर्व अधिकारियों के हटाने की मांग की

By भाषा | Published: January 18, 2021 08:04 PM2021-01-18T20:04:36+5:302021-01-18T20:04:36+5:30

Bengal elections: Congress demands removal of former officers appointed as OSD | बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने ओएसडी के तौर पर नियुक्त पूर्व अधिकारियों के हटाने की मांग की

बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने ओएसडी के तौर पर नियुक्त पूर्व अधिकारियों के हटाने की मांग की

कोलकाता, 18 जनवरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) के तौर पर तैनात सभी सेवानिवृत अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने और नागरिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति नहीं करने की वकालत की।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मन्नान ने राज्यपाल से इस मामले पर भारत के चुनाव आयोग के साथ चर्चा करने का अनुरोध किया।

धनखड़ ने बैठक के बाद सिलसिलेवार ट्वीट किये।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ''उन्होंने (मन्नान) इस बात पर चिंता जतायी कि पूर्व में चुनाव आयोग द्वारा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना उनके लिये 'पदक' साबित हुआ है क्योंकि उन्हें सुविधाजनक तैनाती दे कर पुरस्कृत किया जाता रहा है।''

धनखड़ ने लिखा, ''उन्होंने स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये ओएसडी के तौर पर तैनात सभी पूर्व अधिकारियों को राजनीतिक होने के चलते हटाने और नागरिक स्वयंसेवकों को चुनाव ड्यूटी से दूर रखने का अनुरोध किया। भारत के चुनाव आयोग को ऐहतियाती कदम उठाते हुए प्रत्यक्ष रूप से कार्रवाई करनी चाहिये, जिसमें चुनाव की स्वतंत्रता बनाए रखने के लियें निलंबन जैसे कदम शामिल हैं।''

राज्यपाल ने कहा कि मन्नान ने उनसे इस मामले पर भारत के चुनाव आयोग से विचार-विमर्श करने का अनुरोध किया है ताकि समय पर कदम उठाए जा सकें।

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal elections: Congress demands removal of former officers appointed as OSD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे