बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं: धनखड़

By भाषा | Updated: December 30, 2020 18:10 IST2020-12-30T18:10:07+5:302020-12-30T18:10:07+5:30

Bengal does not hold free and fair elections: Dhankar | बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं: धनखड़

बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं: धनखड़

कोलकाता, 30 दिसंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं और यह सुनिश्चित करना उनका दायित्व है कि लोगों को बिना भय के अपने मताधिकार के इस्तेमाल का अवसर मिले।

शहर के पश्चिमी हिस्से में एक मंदिर के दौरे के दौरान धनखड़ ने संवाददाताओं को बताया, “बिना डर के स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव (राज्य में) नहीं होते हैं।”

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं कि लोग किसे मतदान करते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना उनका दायित्व है कि उन्हें बिना किसी भय के अपने मताधिकार के इस्तेमाल का अवसर मिले।

उन्होंने सरकारी मशीनरी से भी अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान तटस्थ रहने का अनुरोध किया।

धनखड़ के पिछले साल जुलाई में राज्यपाल बनने के बाद से ही उनके साथ टकराव की राह पर रही तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उन्हें हटाने का अनुरोध करते हुए दावा किया था कि वह असंवैधानिक तरीके से काम कर रहे हैं।

टीएमसी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, “पद संभालने के बाद से ही राज्यपाल बिल्कुल असंवैधानिक तरीके से राज्य प्रशासन और पुलिस के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal does not hold free and fair elections: Dhankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे