बंगाल भाजपा की महिला मोर्चा ने राज्य में 'द केरल स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग का किया ऐलान

By रुस्तम राणा | Published: May 13, 2023 04:27 PM2023-05-13T16:27:11+5:302023-05-13T16:31:20+5:30

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने कहा, "फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं लेकिन ममता बनर्जी सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहती हैं।

Bengal BJP's women wing announces screening of 'The Kerala Story' in state | बंगाल भाजपा की महिला मोर्चा ने राज्य में 'द केरल स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग का किया ऐलान

बंगाल भाजपा की महिला मोर्चा ने राज्य में 'द केरल स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग का किया ऐलान

Highlightsबंगाल बीजेपी महिला मोर्चा की प्रमुख ने कहा- ममता बनर्जी सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहती हैंउन्होंने कहा, लोग फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं, इस फिल्म को प्रसारित किया जा रहा है5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने फिल्म की स्क्रीनिंग का ऐलान किया है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने कहा, "फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं लेकिन ममता बनर्जी सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहती हैं। ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से लोग फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। इस फिल्म को प्रसारित किया जा रहा है।" 

इस बीच, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। श्यामनगर में अपने कार्यक्रम के लिए साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के श्यामनगर पहुंचीं।

कार्यक्रम में साध्वी ने कहा, "ममता बनर्जी को सबक लेना चाहिए कि अगर वर्तमान पीढ़ी को देश में हो रहे अत्याचारों को नहीं दिखाया जाएगा, तो वे कैसे जागरूक होंगे? मैं शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं और ममता बनर्जी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए।

5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में अदा शर्मा अभिनय किया है। फिल्म धर्मांतरण और आतंकवाद गठजोड़ पर कड़ा प्रहार करती है। फिल्म को लेकर दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

फिल्म पर एक वर्ग द्वारा जहां नफरत और एक वर्ग के प्रति घृणा फैलाने का आरोप लग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता फिल्म का खुलकर समर्थन कर चुके हैं। 

बता दें कि ममता सरकार ने राज्य में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।  

Web Title: Bengal BJP's women wing announces screening of 'The Kerala Story' in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे