Coronavirus: गरीबों को खाना बांटने से रोक रही है तृणमूल कांग्रेस, बंगाल के बीजेपी नेताओं ने लगाया आरोप

By प्रिया कुमारी | Published: April 2, 2020 12:26 PM2020-04-02T12:26:34+5:302020-04-02T12:26:34+5:30

बीजेपी नेता सब्यसाची दत्ता ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कोविड-19 के दौरान गरीबों को खाना बांटने से उन्हें रोका गया।

Bengal BJP leaders allegations Trinamool Congress is Stopped distributing food poors | Coronavirus: गरीबों को खाना बांटने से रोक रही है तृणमूल कांग्रेस, बंगाल के बीजेपी नेताओं ने लगाया आरोप

गरीबों को खाना बांटने से रोक रही है तृणमूल कांग्रेस, बंगाल के बीजेपी नेताओं ने लगाया आरोप (File-Photo)

Highlightsबीजेपी नेता सब्यसाची दत्ता ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया। सब्यसाची दत्ता तृणमूल कांग्रेस छोड़ पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे।

बीजेपी नेता सब्यसाची दत्ता ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कोविड-19 के दौरान गरीबों को खाना बांटने से उन्हें रोका गया। साल्ट लेक के पूर्व मेयर सब्यसाची दत्ता ने कहा कि  प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। साथ ही किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पुलिस ने ये कहते हुए उन्हें रोक दिया था कि इससे 21 दिनों तक हुए लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन हो सकता है।   

इसके अलावा भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने आरोप लगाया था कि उन्हें मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में खाना बांटने की अनुमति नहीं दी गई थी। काफी समय बाद इस मामले को सुलझाया गया। मालूम हो कि सब्यसाची दत्ता ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी और पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए।

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से काफी मुश्किलें आ चुकी हैं, खास कर डेली वेज पर कमाने खाने वालों की परेशान और बढ़ गई है। ऐसे में देश के कई राज्यों में प्रशासन ने गरीबों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की है।  

Web Title: Bengal BJP leaders allegations Trinamool Congress is Stopped distributing food poors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे