बीईएल ने ‘लेजर डैजलर्स’ की आपूर्ति के लिए भारतीय नौसेना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:20 IST2020-12-31T22:20:03+5:302020-12-31T22:20:03+5:30

BEL signs agreement with Indian Navy to supply 'Laser Dazzlers' | बीईएल ने ‘लेजर डैजलर्स’ की आपूर्ति के लिए भारतीय नौसेना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

बीईएल ने ‘लेजर डैजलर्स’ की आपूर्ति के लिए भारतीय नौसेना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 20 ‘लेजर डैजलर्स’ की आपूर्ति के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

‘लेजर डैजलर्स’ गैर घातक हथियार है जो संदिग्ध वाहनों, नौकाओं और विमानों को चेतावनी देने तथा उन्हें रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस हथियार को पहली बार देश में ही तैयार और विकसित किया गया है।

यह हथियार संदिग्ध वाहनों, नौकाओं और विमानों को लेजर के जरिए ‘चौंधिया’ देता है जिससे इनके चालक विचलित हो जाते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बीईएल को पूर्व में दिसंबर में भारतीय नौसेना को इन हथियारों की आपूर्ति का करार मिला था। इन्हें कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र में बनाया जाएगा।

बयान में कहा गया कि बीईएल ने 20 ‘लेजर डैजलर्स’ की आपूर्ति के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना के साथ आज नयी दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BEL signs agreement with Indian Navy to supply 'Laser Dazzlers'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे