एनसीपी के अजीत पवार का बयान, 'नए साल से पहले महाराष्ट्र को मिलनी चाहिए सरकार', शिवसेना से बातचीत पर भी खोले पत्ते

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 13, 2019 12:36 PM2019-11-13T12:36:28+5:302019-11-13T12:38:46+5:30

Ajit Pawar: एनीसीपी नेता अजीत पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी के सभी सरकार चाहते हैं कि जल्द से जल्द हो सरकार का गठन

Before the new year begins, Maharashtra should get a govt, Says NCP leader Ajit Pawar | एनसीपी के अजीत पवार का बयान, 'नए साल से पहले महाराष्ट्र को मिलनी चाहिए सरकार', शिवसेना से बातचीत पर भी खोले पत्ते

एनसीपी के अजीत पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द नई सरकार बननी चाहिए

Highlightsएनसीपी के अजीत पावर ने कहा कि नई साल से पहले महाराष्ट्र में बननी चाहिए सरकारपवार ने कहा कि उनके पार्टी के सभी विधायक चाहते हैं कि जल्द हों नई सरकार का गठन

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापठक के बीच एनसीपी के नेता अजीत पवार ने कहा है कि नए साल से पहले महाराष्ट्र में सरकार बन जानी चाहिए। अजीत पवार ने ये बयान बुधवार को एनसीपी के सभी विधायकों की बैठक के बाद दिया। 

पवार ने राज्य में नई सरकार गठन के लिए शिवसेना से बातचीत को लेकर कहा कि इस पर फैसला कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद किया जाएगा।

महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी के सरकार न बना पान के बाद राज्यपाल की सिफारिश पर मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा है।

'नए साल से पहले महाराष्ट्र में बन जानी चाहिए सरकार'

अपने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद अजीत पवार ने कहा, 'आज की बैठक में हमारे (एनसीपी) सभी विधायकों ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सरकार बननी चाहिए। मुझे भी लगता है कि नया साल शुरू होने से पहले महाराष्ट्र को सरकार मिलनी चाहिए।' 

'शिवसेना से बातचीत कांग्रेस से चर्चा के बाद'

अजीत पवार ने कहा, 'जहां तक शिवसेना से बातचीत का सवाल है, तो हम इसे गठबंधन साझेदार से चर्चा के बाद ही करेंगे, क्योंकि हमारा एक साझा घोषणापत्र है। शिवसेना का घोषणापत्र अलग था, इसलिए पहले हम कांग्रेस के साथ समझ बनाएंगे और फिर शिवसेना के साथ बातचीत के लिए आगे बढ़ेंगे।'

पवार ने कहा कि सरकार गठन को लेकर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को एनसीपी नेता जयंत पाटिल कांग्रेस के बालासाहब थोराट से मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'आज हमारे नेता जयंत पाटिल बालासाहेब थोराट (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष) से दोनों पार्टियों के बीच आगे की चर्चा के लिए बात करेंगे, जिससे वह तारीख तय की जा सके कि हम आगे बढ़ने को लेकर कब संयुक्त रूप से चर्चा कर सकते हैं।' 

Web Title: Before the new year begins, Maharashtra should get a govt, Says NCP leader Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे