होली से पहले बिहार पुलिस ने कसी कमर, शराब की धर-पकड़ के लिए ड्रोन से होगी निगरानी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 11, 2022 02:49 PM2022-03-11T14:49:55+5:302022-03-11T14:54:45+5:30

बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने अधिकारियों से राज्य के शराब माफियाओं पर नजर रखने के लिए ड्रोन, मोटर बोट, हेलीकॉप्टर और घोड़ों का इस्तेमाल करने का भी आदेश दिया है। उन्होंने शराब विरोधी टास्क फोर्स और वज्र को और प्रभावी बनाने के लिए भी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

Before Holi, Bihar Police tightens its back, drones will be monitored to catch liquor | होली से पहले बिहार पुलिस ने कसी कमर, शराब की धर-पकड़ के लिए ड्रोन से होगी निगरानी

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबिहार के डीजीपी ने सभी डीआईजीपी, एसएसपी, एसपी और डीएसपी को जारी किया आदेश पुलिस को उम्मीद है कि कोरोना कम होने के कारण लोग बड़े पैमाने पर होली का जश्न मना सकते हैंइस बार पुलिस गुंडों पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल सहित हर संभव कदम उठाएगी

पटना:बिहार पुलिस होली से पहले कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने वाले गुंडों पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल सहित हर संभव कदम उठाएगी।

इस मामले में गुरुवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के निर्देश दिए। पुलिस को उम्मीद है कि कोरोना के कम होते खतरे को देखते हुए इस साल लोग बड़े पैमाने पर होली का जश्न मना सकते हैं।

पुलिस महानिदेशक ने राज्य के आईजीपी, डीआईजीपी, एसएसपी, एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग तेज करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से राज्य के शराब माफियाओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन, मोटर बोट, हेलीकॉप्टर और घोड़ों का इस्तेमाल करने का भी आदेश दिया है। उन्होंने शराब विरोधी टास्क फोर्स और वज्र को और प्रभावी बनाने के लिए भी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक द्वारा मिले इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने राजधानी पटना के सभी थानेदारों को बाइकर्स गैंग पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है।

एसएसपी ढिल्लों ने कहा, "हम जिले में 1,500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करेंगे, विशेष रूप से फोर-लेन अटल पथ और दीघा-एम्स एलिवेटेड पाटली पथ जैसे हाई स्पीड जोन पर। क्षेत्र में एक क्यूआरटी और शराब विरोधी टास्क फोर्स भी तैनात किया जाएगा।"

बिहार में शराबबंदी के लेकर लागू किये गये नए नियमों के अनुसार यदि कोई अपराधी शराब के नशे में पकड़ा जाता है और बेचने वाले नाम बताने से इनकार करता है, तो उस पर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उसे जेल भेज दिया जाएगा।

Web Title: Before Holi, Bihar Police tightens its back, drones will be monitored to catch liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे