पुलवामा हमला: कश्मीरियों का सपोर्ट करने पर बरखा दत्त को मिली धमकियां, लोगों ने भेजी अश्लील तस्वीरें

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 18, 2019 02:33 PM2019-02-18T14:33:10+5:302019-02-18T14:35:51+5:30

पुलवामा हमले के बाद बरखा दत्त ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कश्मीरियों का बचाव करते हुए लिखा कि जो लोग वहां के लोगों पर हमले कर रहे हैं या उन्हें धमका रहे हैं, वो देशभक्त नहीं हैं।

Barkha Dutt says, some people calling, threatening and abusing me. | पुलवामा हमला: कश्मीरियों का सपोर्ट करने पर बरखा दत्त को मिली धमकियां, लोगों ने भेजी अश्लील तस्वीरें

पुलवामा हमला: कश्मीरियों का सपोर्ट करने पर बरखा दत्त को मिली धमकियां, लोगों ने भेजी अश्लील तस्वीरें

एनडीटीवी की पूर्व पत्रकार बरखा दत्त को इन दिनों अश्लील तस्वीरें और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। इसमें उन्होंने तमाम राज्यों की पुलिस समेत गृहमंत्री राजनाथ सिंह और नितीश कुमार को भी टैग किया है। बरखा दत्त को ये धमकियां बीते कुछ दिनों से आ रही हैं। धमकी देने वाले लोगों के नाम और नंबर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किए हैं।

पुलवामा हमले के बाद बरखा दत्त ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कश्मीरियों का बचाव करते हुए लिखा था कि जो लोग वहां के लोगों पर हमले कर रहे हैं या उन्हें धमका रहे हैं, वो देशभक्त नहीं हैं। इस ट्वीट पर कुछ लोग भड़क उठे और उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ बरखा दत्त की एक तस्वीर पोस्ट की।



इसके बाद कुछ लोगों ने बरखा दत्त को धमकियां देनी शुरू कर दीं, साथ ही उन्हें अश्लील तस्वीरें भी भेजीं।




बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया। इनमें से ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस हमले में 40 जवानों ने अपनी जान गंवा दी।

श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने ली। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की। अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।

Web Title: Barkha Dutt says, some people calling, threatening and abusing me.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे