मध्यप्रदेशः 'संस्कारी बहू' बनना सीखाएगा ये विश्वविद्यालय, तीन महीने का होगा कोर्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 14, 2018 07:14 PM2018-09-14T19:14:56+5:302018-09-14T19:14:56+5:30

विश्वविद्यालय द्वारा यह पाठ्यक्रम समाज में जागरुकता लाने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत शादी के बाद नये माहौल में खुद को किस तरह रखा जाए, नये परिवार में किस तरह से घुल-मिलकर रहा जाए और दो परिवारों को जोड़कर किस तरह से रखा जाए, इस संबंध में अध्ययन कराया जाएगा। 

barkatullah university bhopal offers three month Adarsh Bahu course | मध्यप्रदेशः 'संस्कारी बहू' बनना सीखाएगा ये विश्वविद्यालय, तीन महीने का होगा कोर्स

मध्यप्रदेशः 'संस्कारी बहू' बनना सीखाएगा ये विश्वविद्यालय, तीन महीने का होगा कोर्स

भोपाल, 14 सितंबरः मध्यप्रदेश का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल अब संस्कारी बहू बनने का पाठ्यक्रम शुरु कर रहा है। अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम के तहत तीन माह में संस्कारी बहू बनाने की शिक्षा दी जाएगी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा अगले शैक्षणिक सत्र से संस्कारी बहू बनने का पाठ्यक्रम शुरु किया जा रहा है। इसके तहत तीन माह तक की शिक्षा प्रवेश लेने वाली छात्राओं को दी जाएगी।  

विश्वविद्यालय द्वारा यह पाठ्यक्रम समाज में जागरुकता लाने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत शादी के बाद नये माहौल में खुद को किस तरह रखा जाए, नये परिवार में किस तरह से घुल-मिलकर रहा जाए और दो परिवारों को जोड़कर किस तरह से रखा जाए, इस संबंध में अध्ययन कराया जाएगा। 

कोर्स के पीछे एक मकसद यह भी है कि लड़की को परिवार में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, ताकि बुरे वक्त में साहस के साथ परिवार को साथ लेकर चला जा सके।

विश्वविद्यालय द्वारा इस कोर्स को साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी और वुमेन स्टडीज डिपार्टमेंट में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। इस कोर्स के कंटेंट के बारे में प्रोफेसर डी.सी. गुप्ता ने बताया कि हम इसमें साइकोलाजी, सोशियोलाजी और ऐसे ही अन्य विषयों से जुड़े जरूरी टॉपिक को शामिल किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के पहले बैच में 30 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। अभी इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं मनोविज्ञान विभाग के एचओडी प्रोफेसर के।एन। त्रिपाठी ने भी इस प्रयास की प्रशंसा की।
(मध्यप्रदेश से राजेंद्र पारासर की रिपोर्ट)

Web Title: barkatullah university bhopal offers three month Adarsh Bahu course

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे