साक्षी और अजितेश विधायक के डर से नहीं लौट रहे हैं बरेली, लड़के के पिता ने सीएम योगी से की ये अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2019 12:15 PM2019-08-03T12:15:25+5:302019-08-03T12:15:25+5:30

विधायक की बेटी साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर का 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें साक्षी के पिता विधायक राजेश मिश्रा से जान का खतरा है।

Bareilly Sakshi Misra, husband ajitesh family wants settlement with BJP MLA Rajesh Mishra | साक्षी और अजितेश विधायक के डर से नहीं लौट रहे हैं बरेली, लड़के के पिता ने सीएम योगी से की ये अपील

साक्षी और अजितेश विधायक के डर से नहीं लौट रहे हैं बरेली, लड़के के पिता ने सीएम योगी से की ये अपील

Highlightsसाक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश कुमार के सुरक्षा की मांग की याचिका पर सुनवाई करते हुये इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी शादी वैध करार दिया था।अजितेश के पिता हरीश नायक इस मामले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे

उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश कुमार की शादी का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। खबर है कि अजितेश के घरवाले चाहते हैं कि साक्षी के पिता विधायक राजेश मिश्रा  उर्फ पप्पू भरतौल सारे विवाद को खत्म कर सुलह करे ले। अजितेश के पिता हरीश नायक के मुताबिक, वो विधायक राजेश मिश्रा से सुलह चाहते हैं। उनका कहना है इस विवाद से किसी को भी कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि इससे बीजेपी की भावनाओं को ठेस ही पहुंचेगी। 

न्यूज18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजितेश के पिता हरीश नायक इस मामले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और मध्यस्थता के लिए बोलेंगे। उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो दोनों बरेली में वापस फिर आ सकेंगे, क्योंकि वो बरेली आकर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम लोग भाग-भाग कर थक चुके हैं। 

कहां से शुरू हुआ था सारा विवाद 

विधायक की बेटी साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर का 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें साक्षी के पिता विधायक राजेश मिश्रा से जान का खतरा है। उसके बाद जारी एक अन्य वीडियो में उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार की कि उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है और ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाय। 

साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश कुमार के सुरक्षा की मांग की याचिका पर सुनवाई करते हुये इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी शादी वैध करार दिया था। साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश कुमार के सुरक्षा के मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया और सरकार को इनको सुरक्षा देने का निर्देश दिया है था। 

सोशल मीडिया पर साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश द्वारा वीडियो जारी कर जान का खतरा बताये जाने के बाद भी विधायक राजेश मिश्रा ने कहा था कि उनसे किसी को कोई खतरा नहीं है। राजेश मिश्रा ने कहा था, वह पार्टी के काम से व्यस्त थे और उनसे किसी को कोई खतरा नहीं है। 

Web Title: Bareilly Sakshi Misra, husband ajitesh family wants settlement with BJP MLA Rajesh Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे