जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में शनिवार तड़के बम धमाका हुआ। इसमें 4 पुलिसकर्मियों की मौत और गई और कई अन्य घायल हैं। कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि यह आईईडी धमाका था जिसमें हमारे चार जवान शहीद हो गए। आसपास की कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आईईडी किसी दुकान के नीचे ही लगाए जाने की संभावना जताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त एएसआई इरशाद अहमद, मुहम्मद अमीन और गुलाम नबी के रूप में हुई है।
शीतकालीन स्तर के दौरान सरकार ने सदन में बताया कि 1 नवंबर 2016 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच जम्मू-कश्मीर में 341 आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसी दौरान पिछले साल 311 घटनाएं हुई थी। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि राज्य में सुरक्षा मजबूत हुई है।