#BanDrishtiIAS डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के बचाव में उतरी 'गुजरात में का बा' गाने वाली नेहा राठौर, पेश किया तर्क, जानें पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 11, 2022 04:36 PM2022-11-11T16:36:23+5:302022-11-11T16:41:15+5:30

'गुजरात में का बा' गीत से चर्चा में रहने वाले नेहा राठौर उस मुद्दे पर विकास दिव्यकीर्ति का बचाव किया है, जिसमें दिव्यकीर्ति पर आरोप लग रहा है कि वो राम के बारे में गलत तथ्य देकर हिंदू विरोधी बात रहे हैं। कई लोग ट्विटर पर दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

#BanDrishtiIAS Neha Rathore, who sang 'Gujarat Mein Ka Ba', came out in defense of Dr. Vikas Divyakirti, presented the logic, know the whole matter | #BanDrishtiIAS डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के बचाव में उतरी 'गुजरात में का बा' गाने वाली नेहा राठौर, पेश किया तर्क, जानें पूरा मामला

ट्विटर से साभार

Highlightsराम के कथित अपमान के लिए ट्विटर पर ट्रोेल हो रहे विकास दिव्यकीर्ति को मिला नेहा राठौर का साथनेहा राठौर ने ट्विटर पर धर्मग्रंथ का हवाला देते हुए विकास दिव्यकीर्ति के आलोचकों को दिया जवाब ट्विटर पर राम के कथित अपमान के लिए शुक्रवार सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है #BanDrishtiIAS

दिल्ली: भगवान राम के कथित अपमान के कारण सोशल मीडिया पर आलोचना के शिकार हो रहे 'दृष्टि आईएएस' कोचिंग चलाने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को उस समय राहत मिली जब उनके बचाव में भोजपुरी गायिका नेहा राठौर उतरीं । नेहा ने ट्विटर पर बेहद तीखे अंदाज में धर्मग्रंथ का हवाला देते हुए आलोचकों का मुह बंद कर दिया है।

इन दिनों 'गुजरात में का बा' की गायकी से चर्चा में रहने वाले नेहा राठौर ने विकास दिव्यकीर्ति के बचाव में उसी ट्विटर का प्रयोग किया है, जिस पर दिव्यकीर्ति के वीडियो को आधा-अधूरा पेश करके उन्हें हिंदू विरोधी बताया जा रहा है और उनके कोचिंग संस्थान को बैन करने की मांग हो रही है।

नेहा राठौर ने इस संबंध में एक के बाद एक दो ट्वीट किया है। पहले ट्वीट में नेहा ने उसी विवादित वीडियो के पूरे हिस्से के शेयर किया है और कहा है, "ये रहा पूरा वीडियो। इसे पूरा देखिए और समझिए कि कैसे एक महान अध्यापक की छवि धूमिल की जा रही है। आधी-अधूरी जानकारी से खतरनाक कुछ नहीं होता।"

वहीं दूसरे ट्वीट में नेहा राठौर ने धर्मग्रंथ के उस संदर्भ को पेश किया है, जिसका जिक्र विकास दिव्यकीर्ति अपने वीडियो में कर रहा हैं। दूसरे ट्वीट में तथ्यात्मक तरीके से अपनी बात पेश करते हुए नेहा राठौर ने कहा, "तथ्यों और प्रमाणों पर आधारित बात करना विकास सर की खासियत रही है। जिन्हें मूल स्रोत चाहिए, ये उनके लिए है।"

मालूम हो कि शुक्रवार सुबह से ट्विटर पर ट्रोल द्वारा विकास दिव्यकीर्ति का वीडियो साझा करते हुए #BanDrishtiIAS का प्रोयोग किया जा रहा है। आधे-अधूरे वीडियो को साझा करके विकास दिव्यकीर्ति पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो भगवान राम के संबंध में अपशब्द कह रहे हैं और सिविल सेवा तैयारी करने वाले प्रतियोगियों के बीच में राम के प्रति नफरत का भाव भर रहे हैं।

वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति लेखक के हवाले से रामायण के एक प्रसंग का वर्णन कर रहे हैं और लेखक द्वारा लिखी बातों की व्याख्या कर रहे हैं। इसके लिए विकास दिव्यकीर्ति को ट्विटर पर ट्रोल करने वालो का कहना है कि दिव्यकीर्ति छात्रों के बीच राम के विषय में भ्रामक और अपमानजनक तथ्यों को परोस रहे हैं और हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। इस संबंध में सबसे आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि दिव्यकीर्ति के उस वीडियो को भाजपा सांसद प्राची साध्वी ने ट्वीट करते हुए दृष्टि आईएएस को बैन करने की मांग की है।

Web Title: #BanDrishtiIAS Neha Rathore, who sang 'Gujarat Mein Ka Ba', came out in defense of Dr. Vikas Divyakirti, presented the logic, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे