ओमीक्रॉन के खतरे के बीच आगरा में नये साल के जश्न पर रोक
By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:27 IST2021-12-27T22:27:59+5:302021-12-27T22:27:59+5:30

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच आगरा में नये साल के जश्न पर रोक
आगरा, 27 दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के खतरे के बीच आगरा में नये साल के जश्र पर रोक लगा दी गयी है। जिला प्रशासन ने साथ ही नये साल के सामूहिक जश्न पर भी रोक लगा दी है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सभी होटल संचालकों को बता दिया गया है कि रात्रि कर्फ्यू प्रभावी है और रात 11 बजे के बाद होटल बंद हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए टीमें बनायीं गयी हैं और उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
अब यहां होटल और रेस्तरां संचालक पहले से हो चुकी बुकिंग निरस्त कर रहे हैं। जयपुर, दिल्ली, केरल व महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों ने सबसे ज्यादा बुकिंग रद्द करायी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।