ओडिशा में कोविड-19 के मद्देनजर नदी किनारे एकत्र होकर छठ पूजा पर प्रतिबंध

By भाषा | Published: November 16, 2020 08:58 PM2020-11-16T20:58:45+5:302020-11-16T20:58:45+5:30

Ban on Chhath Puja gathered on the banks of river in view of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के मद्देनजर नदी किनारे एकत्र होकर छठ पूजा पर प्रतिबंध

ओडिशा में कोविड-19 के मद्देनजर नदी किनारे एकत्र होकर छठ पूजा पर प्रतिबंध

भुवनेश्वर, 16 नवंबर ओडिशा सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को छठ पूजा के अवसर पर समूह में एकत्र होकर त्यौहार मनाने और नदी में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में राज्य सरकार ने कहा कि इस त्यौहार पर बड़ी मात्रा में लोग नदी किनारे एकत्र होते हैं इसलिए संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है।

आदेश में कहा गया, “लोगों से कहा गया है कि वह अपने घरों में त्यौहार मनाएं और कोविड-19 से सुरक्षा के नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क लगाने और हाथ धोने का पालन करें।”

आदेश में कहा गया कि इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ban on Chhath Puja gathered on the banks of river in view of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे