‘बालिका वधू’ के अभिनेता, ‘बिग बॉस’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:43 PM2021-09-02T20:43:42+5:302021-09-02T20:43:42+5:30

'Balika Vadhu' actor, 'Bigg Boss' winner Siddharth Shukla passes away | ‘बालिका वधू’ के अभिनेता, ‘बिग बॉस’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

‘बालिका वधू’ के अभिनेता, ‘बिग बॉस’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

मशहूर अभिनेता एवं ‘बिग बॉस-13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे।धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी और वह घर-घर में पहचाने जाने लगे थे। शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। शुक्ला को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जुहू स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले की उनकी मौत हो चुकी थी। कुछ खबरों के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था हालांकि उनकी अचानक हुई मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उनकी मौत के खबर ने इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को भी स्तब्ध कर दिया। उनके निधन के बाद एक बार फिर से शोबिज में तनाव व दबाव को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। कूपर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा... जिसमें थोड़ा समय लगेगा।’’अस्पताल के डॉ. जतिन भवसार ने बताया कि करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अभिनेता को अस्पताल लाया गया था और प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शुक्ला ने 2020 में रियेलिटी टीवी शो बिगबॉस का 13वां संस्करण जीता था। भवसार ने कहा, “हम अब पुलिस द्वारा पंचनामे का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।” मुंबई में जन्मे अभिनेता के परिवार ने उनकी जनसंपर्क (पीआर) टीम के माध्यम से एक बयान जारी कर मीडिया से एक रेखा खींचने तथा “परिवार और प्रियजनों को शोक व्यक्त करने का मौका देने का अनुरोध किया है।”बयान में कहा गया, “हम सभी दुख में हैं। हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप। और हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें।”शुक्ला ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से ... ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ में निभाए अपने किरदार से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।यह एक दुखत इत्तेफाक है कि धारावाहिक बालिका वधू में उनकी सहकलाकार प्रत्युषा बनर्जी की मौत भी कम उम्र में ही हो गई थी। बनर्जी 2016 में मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकती मिली थीं। उस वक्त वह सिर्फ 24 साल की थीं। ‘बिग बॉस 13’ के अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6‘, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे रियेलिटी शो में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में वह वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। उनके प्रशंसकों और मनोरंजन जगत से जुड़े अनेक लोगों ने उनकी मौत पर दुख और हैरानी व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। “बिग बॉस” के 13वें सीजन की मेजबानी करने वाले सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ…तुम्हारी कमी महसूस होगी। परिवार के प्रति संवेदना। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।” वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर शुक्ला और आलिया भट्ट के साथ 2014 में आई फिल्म के प्रमोशन की तस्वीरें साझा करते हुए एक भावनात्मक संदेश लिखा। धवन ने लिखा, “ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें भाई। आपसे बहुत से लोग प्यार करते हैं। अपनी सहृदयता व खूबसूरत व्यक्तित्व से आपने बहुत से लोगों के जीवन को छुआ है। आज आसमान को एक सितारा मिल गया और हमने एक सितारा खो दिया। परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।” आलिया भट्ट ने लिखा, “सिड सबसे गर्मजोशी से मिलने वाला, सहृदय और सबसे खरे लोगों में से एक जिनके साथ मैंने काम किया…हमेशा मुस्कुराने वाला और हमेशा सकारात्मक ! परिवार और प्रियजनों तथा प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं जो उसे इतनी शिद्दत से प्यार करते थे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।”माधुरी दीक्षित नेने ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें अब भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। माधुरी डांस रियेलिटी शो “झलक दिखला जा” के छठे संस्करण की जज थीं जबकि शुक्ला एक प्रतिभागी के तौर पर शो में शामिल हुए थे। उन्होंने लिखा, “यह अविश्वसनीय और स्तब्ध करने वाला है। आप हमेशा याद आएंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।”अजय देवगन ने ट्वीट कर कम उम्र में शुक्ला के निधन को व्यथित करने वाली खबर बताया । अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता था, लेकिन इतने प्रतिभाशाली शख्स का इतनी जल्दी चला जाना, हृदयविदारक।”शुक्ला के निधन को “अनुचित” करार देते हुए अभिनेता राजकुमार राव ने लिखा, “बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे भाई। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”फिल्मकार हंसल मेहता ने शुक्ला के निधन को दुखद बताया और लिखा, ‘‘ यह कोई उम्र नहीं थी दिल का दौरा पड़ने की। सबको छोड़कर जाने की भी यह कोई उम्र नहीं थी। उम्मीद करता हूं कि इस बार इस दुख और शोक का कुछ बेवकूफों द्वारा तमाशा नहीं बनाया जाएगा।’’अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा, “हे ईश्वर! यह स्तब्ध करने वाला है! करीबियों और प्रियजनों के सदमे और नुकसान की भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।”अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, ‘‘ बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ.... परिवार, प्रियजन को मेरी संवेदनाएं। लाखों लोग उनसे प्यार करते थे। सिद्धार्थ शुक्ला, तुम्हारी याद आएगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे, भाई । ओम शांति।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Balika Vadhu' actor, 'Bigg Boss' winner Siddharth Shukla passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Cooper Hospital