'श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का किया जाए ऑन स्पॉट एनकाउंटर', मनसे प्रवक्ता की मांग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2022 19:31 IST2022-11-17T19:31:13+5:302022-11-17T19:31:13+5:30
गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता बाला नंदगांवकर ने कहा, श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का ऑन स्पॉट एनकाउंटर किया जाना चाहिए।

'श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का किया जाए ऑन स्पॉट एनकाउंटर', मनसे प्रवक्ता की मांग
मुंबई: श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर जहां एक तरफ पूरा देश सकते में हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों के अंदर इस मामले को लेकर आक्रोश भी है। जाहिर है यह आक्रोश हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला के ऊपर है। मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रवक्ता ने आफताब का एनकाउंटर की मांग तक कर डाली है। गुरुवार को एमएनएस के प्रवक्ता बाला नंदगांवकर ने कहा, श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का ऑन स्पॉट एनकाउंटर किया जाना चाहिए।
मनसे प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, पूरे देश में चर्चा में रहने वाले मर्डर केस में श्रद्धा हमारे महाराष्ट्र की बेटी हैं। अगर यह मामला दिल्ली में है तो भी महाराष्ट्र सरकार इस मामले पर विशेष ध्यान दे और इस नराधाम आफताब को जल्द से जल्द फांसी दे। इसलिए इन सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। वास्तव में, ऐसे विकृत लोग हैं जिनका "ऑन द स्पॉट" एनकाउंटर किया जाना चाहिए।
देशभरात चर्चेत असलेल्या हत्याकांडातील श्रद्धा ही आपल्या महाराष्ट्राची मुलगी आहे. जरी हे प्रकरण दिल्लीतील असेल तरी महाराष्ट्र सरकारने यात विशेष लक्ष देऊन या नराधाम आफताबला लवकरात लवकर फाशी द्यावी. त्यामुळे हे सगळे प्रकरण फास्ट ट्रॅक कोर्टात चालवावे. खरे म्हणजे अशा विकृत लोकांचा
— Bala Nandgaonkar (@BalaNandgaonkar) November 17, 2022
आपको बता दें कि श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र के मुंबई की रहने वाली थी। जबकि उसकी हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला का संबंध भी महाराष्ट्र से है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को दिल्ली की अदालत में पेश किया था। जहां कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को उसके नार्को टेस्ट की मंजूरी दे दी। साथ ही कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस कस्टडी को बढ़ाया है।
आफताब ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में मर्डर से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं, लेकिन पुलिस को अभी भी ठोस सबूतों की तलाश है जिससे की वह उस पर लगे आरोपों को सिद्ध कर सके। पुलिस ने अदालत में यह भी कहा कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाना है क्योंकि दोनों वहीं रुके थे।