रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी सीमाशुल्क अधिकारी को जमानत
By भाषा | Updated: June 10, 2021 17:09 IST2021-06-10T17:09:54+5:302021-06-10T17:09:54+5:30

रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी सीमाशुल्क अधिकारी को जमानत
नयी दिल्ली, 10 जून दिल्ली की एक अदालत ने टीवी स्क्रीन के आयातक से रिश्वत लेने के आरोप में पिछले महीने सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गए सीमाशुल्क अधिकारी को जमानत दे दी।
विशेष न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमचाला ने तुगलका बाद में सीमाशुल्क विभाग के अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में तैनात निरीक्षक संदीप राठी को राहत प्रदान करते हुए कहा कि जांच में पूछताछ के लिये आरोपी की जरूरत नहीं है।
राठी को उसी कार्यालय में तैनात अधीक्षकों सुरेन्द्र सिंह और अजित कुमार के साथ 18 मई को गिरफ्तार किया गया था जबकि वे कथित रूप से मांगी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत की पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये ले रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।