जेल से रिहा होने के बाद दहाड़ने लगे हैं बाहुबली नेता आनंद मोहन, कहा- 'मैं कुत्तों की नसबंदी के लिए निकला हूं'

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2023 06:08 PM2023-05-27T18:08:42+5:302023-05-27T18:10:04+5:30

आनंद मोहन ने 23 नवंबर को पटना में भव्य रैली करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में वह पूरे बिहार में घूमकर लोगों को न्योता दे रहे हैं। इसी दौरान पत्नी और दोनों बेटों के साथ वह मोतिहारी पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनको सोने का मुकुट पहनाया। पताही का इलाका शिवहर संसदीय क्षेत्र में आता है।

Bahubali leader Anand Mohan again targets BJP after being released from jail bihar news | जेल से रिहा होने के बाद दहाड़ने लगे हैं बाहुबली नेता आनंद मोहन, कहा- 'मैं कुत्तों की नसबंदी के लिए निकला हूं'

आनंद मोहन सिंह का नाम इन दिनों सुर्खियों में है (फाइल फोटो)

Highlightsआनंद मोहन लगातार अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैंमोतिहारी में उन्होंने कहा कि मैं किसी को छेड़ता नहींविरोधियों को खुले मंच से चैलेंज देते हुए कहा कि जो डर गया, समझो वह मर गया

पटना: जेल से रिहा होने के बाद सियासी पारी खेलने बिहार दौरे पर निकले बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन लगातार अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में मोतिहारी में उन्होंने कहा कि मैं किसी को छेड़ता नहीं, लड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़ दे तो फिर मैं छोड़ता भी नहीं। उन्होंने बगैर किसी का नाम किए विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कुत्तों की नसबंदी के लिए निकला हूं। 14 सुई तो लेनी होगी।

उल्लेखनीय है कि आनंद मोहन ने 23 नवंबर को पटना में भव्य रैली करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में वह पूरे बिहार में घूमकर लोगों को न्योता दे रहे हैं। इसी दौरान पत्नी और दोनों बेटों के साथ वह मोतिहारी पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनको सोने का मुकुट पहनाया। पताही का इलाका शिवहर संसदीय क्षेत्र में आता है। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद यहां से सांसद रही हैं। यहां आनंद मोहन ने मंच से बिना किसी का नाम लिए कहा कि मुझसे कोई क्या साजिश करेगा, 17 साल की उम्र में ही मैंने साजिश से दोस्ती कर ली थी।

जेल से रिहा होने पर सवाल उठाने वालों को भी उन्होंने मंच से खरी खोटी सुनाई। विरोधियों को खुले मंच से चैलेंज देते हुए कहा कि जो डर गया, समझो वह मर गया। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने बहुत गलत नंबर डायल कर दिया है जिसका जवाब 23 नवंबर को रैली में मिलेगा। पटना को पाट नहीं दिया तो मेरा नाम भी आनंद मोहन नहीं है। आनंद मोहन ने आगे कहा कि हम जिससे लड़ते हैं तो ताल ठोक कर लड़ते और गले मिलते तो हृदय उड़ेल देते हैं। लालू यादव से मैं लड़ा, तो उन्होंने तो माफी दे दी, लेकिन तुम माफ नहीं कर पाए। क्यों माफ नहीं किए? मैं ये सवाल तो पूछूंगा, लेकिन इतिहास माफ नहीं करेगा। तुम्हें साथ नहीं देना है, मत दो। आनंद मोहन किसी से डरने वाला नहीं है। वो कहते हैं कि हमारे सैकड़ों एमपी हैं। हमारे हजारों विधायक हैं और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन आप हमारे ठेंगे पर हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी के शीर्ष नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाएं, उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

Web Title: Bahubali leader Anand Mohan again targets BJP after being released from jail bihar news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे