पीएम केयर्स से मिले खराब वेंटिलेर को बदला जाना चाहिए : सुभाष देसाई

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:10 IST2021-05-17T20:10:52+5:302021-05-17T20:10:52+5:30

Bad ventilator met by PM Cairns should be replaced: Subhash Desai | पीएम केयर्स से मिले खराब वेंटिलेर को बदला जाना चाहिए : सुभाष देसाई

पीएम केयर्स से मिले खराब वेंटिलेर को बदला जाना चाहिए : सुभाष देसाई

औरंगाबाद(महाराष्ट्र), 17 मई महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को कहा कि पीएम केयर्स कोष के तहत औरंगाबाद जिले को मिले 185 वेंटिलेटर खराब हैं और उन्हें बदला जाना चाहिए।

कोविड-19 के हालात की समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के उद्योग मंत्री ने कहा कि उत्पादक कंपनी के तकनीशियन इन वेंटिलेटर की मरम्मत करने आए थे लेकिन उन्होंने अतिरिक्त पुर्जों की मांग की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरीदे गए वेंटिलेटर ठीक काम कर रहे हैं।

देसाई ने कहा, ‘‘जिले में 576 वेंटिलेटर चालू हालत में हैं। पीएम केयर्स कोष से मिले 185 वेंटिलेटर के साथ ही समस्या है। ऐसा लगता है कि इनमें निर्माण संबंधी खामी है। अगर इनकी मरम्मत नहीं हो सकती तो हमें उन्हें वापस करना होगा।’’

हालांकि, मंत्री ने कहा कि राज्य को सबसे अधिक वेंटिलेटर मिले और इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने भी खराब वेंटिलेटर को बदलने और उस एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जिससे इन्हें खरीदा गया है।

देसाई ने बताया कि नगर निकाय द्वारा वैश्विक निविदा के आधार पर कोविड-19 टीके की खरीद पहले मुंबई में की जाएगी और यह सफल होने पर अन्य नगर निकायों को इसकी अनमुति दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bad ventilator met by PM Cairns should be replaced: Subhash Desai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे