लाइव न्यूज़ :

स्मृति शेष: जनसंघ से शुरू किया था सियासी सफर, मुख्यमंत्री बनने से पहले उमा भारती को दिया था कुर्सी छोड़ने का वचन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2019 14:47 IST

1974 में जनसंघ के टिकट पर बाबूलाल गौर पहली बार भोपाल दक्षिण से विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वह गोविंदपुरा सीट से 1977 से 2003 तक लगातार विधायक रह चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे1974 में जनसंघ के टिकट पर बाबूलाल गौर पहली बार भोपाल दक्षिण से विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।गौर 1999 से 2003 तक वह मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थ। उनकी उम्र 89 वर्ष थी। ‘नर्मदा अस्पताल’ के निदेशक डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 

वह वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता गौर 2004-2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और अपनी परंपरागत गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीत थे। गौर का जन्म दो जून 1930 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था।

उमा भारती ने कसम देकर दिलवाई सीएम की कुर्सी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2003 में बीजेपी ने उमा भारती के नेतृत्व में दिग्विजय सिंह के शासन का अंत किया था। 230 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 173 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान चर्चित हुईं उमा भारती को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया।

उमा भारती सिर्फ एक साल ही सीएम पद पर रह पाईं। एक साल के अंदर ही उनके नाम कर्नाटक के हुबली की अदालत से 10 साल पुराने मामले में वॉरंट जारी हो गया। 

नैतिकता के आधार पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उमा भारती को इस्तीफा देने के लिए कहा। उस समय बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री थे।

कहा जाता है कि उमा भारती ने गोविंदपुरा से विधायक गौर को इसलिए सीएम बनवाया ताकि मामले में बरी होने के बाद वह दोबारा सत्ता पर आसीन हो सके। उन्होंने गौर को गंगाजल देकर कसम खिलाई कि समय आने पर वह मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे।

कुछ महीने बाद ही उमा भारती के खिलाफ कोर्ट में मामला खारिज हो गया। इसके बाद उमा भारती ने गौर से इस्तीफा देने को कहा लेकिन उन्होंने सीएम की कुर्सी छोड़ने से इंकार दिया।

गौर ने 23 अगस्त 2004 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अगले 13 महीने में बीजेपी के अंदर खेमेबाजी इतनी बढ़ गई कि शीर्ष नेतृत्व ने तत्कालीन बीजेपी महासचिव शिवराज सिंह चौहान को नया मुख्यमंत्री बनाया।

बहू को टिकट दिलाने के लिए अड़े

विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी ने उम्र के आधार पर बाबू लाल गौर को टिकट नहीं देने का फैसला किया। नाराज गौर टिकट के लिए अड़ गए जिसके बाद उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया गया है। उनकी बहू भोपाल की महापौर भी रह चुकी हैं।

गौर का राजनीतिक सफर

1974 में जनसंघ के टिकट पर बाबूलाल गौर पहली बार भोपाल दक्षिण से विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वह गोविंदपुरा सीट से 1977 से 2003 तक लगातार विधायक चुने गए। 1999 से 2003 तक वह मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। उस समय उमा भारती अटल सरकार में मंत्री थीं।

टॅग्स :बाबूलाल गौरमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल