'खुद के मुंह पर कालिख पोत रही भाजपा', काली विवाद के बीच बोले बाबुल सुप्रियो

By शिवेंद्र राय | Published: July 13, 2022 11:21 AM2022-07-13T11:21:04+5:302022-07-13T11:23:22+5:30

पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करते हुए उन्हें मां काली की तस्वीर भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मां काली के खिलाफ विवादित बातें कहने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई। बाबुल सुप्रियो का बयान इसी मामले पर आया है।

Babul Supriyo says BJP is only blackening its face Kaali row | 'खुद के मुंह पर कालिख पोत रही भाजपा', काली विवाद के बीच बोले बाबुल सुप्रियो

भाजपा के पूर्व नेता रह चुके हैं बाबुल सुप्रियो

Next
Highlightsभाजपा बंगालियों को मूर्ख समझती है- बाबुल सुप्रियोडाक्युमेंट्री फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर से जुड़ा है मामलाभाजपा के पूर्व नेता रह चुके हैं बाबुल सुप्रियो

कोलकाता: फिल्मकार लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंटरी फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर से जारी हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में रोज किसी न किसी राजनेता का बयान आता ही रहता है। अब इस मामले में ताजा बयान बाबुल सुप्रियो का आया है। बाबुल सुप्रियो भाजपा के पूर्व सांसद और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं।

क्या कहा बाबुल सुप्रियो ने

बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वो इस मामले को बेवजह तूल दे रही है। बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा कि भाजपा बंगालियों को मूर्ख समझती है इसलिए बंगाल के लोगों की भावनाओं को कभी समझ ही नहीं सकती। बाबुल सुप्रियो यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि काली विवाद में बचकाना हरकतें करके भाजपा अपने ही मुंह पर कालिख पोत रही है। 

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के देवी काली पर दिए गए बयान से बंगाल की सियासत गर्म है। बंगाल भाजपा के नेता लगातार महुआ पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में बंगाल भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया और महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग की थी।  ज्ञापन पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। 

क्या है 'काली' विवाद

हाल ही में कनाडा में एक डाक्युमेंट्री फिल्म 'काली' का एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इस फिल्म को फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने बनाया है। जैसे ही ये पोस्टर जारी हुआ देश में बवाल मच गया। फिल्मकार लीना मणिमेकलई के खिलाफ प्रदर्शन हुए और उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग होने लगी। इसी मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कह दिया था कि वह उस मां काली की उपासक हैं जो मांस खाती हैं और शराब स्वीकार करती है। महुआ के इस बयान से सियासी तूफान आ गया। यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस भी बैकफुट पर आ गई। 

Web Title: Babul Supriyo says BJP is only blackening its face Kaali row

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे