आजम खान ने कहा, "जो चुनाव जीते, वो सिकंदर हो गए, हम तो हारकर बंदर हो गए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 29, 2022 08:33 PM2022-07-29T20:33:09+5:302022-07-29T20:37:06+5:30

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि सियासत में मेरे सिकंदर होने की बात तो गुजरे दौर की हो गई, फिलहाल तो वक्त ने मुझे उस मदारी का बंदर दिया है, जो चाहता है कि मैं कोर्टों के चक्कर लगाता रहूं।

Azam Khan said, "Those who won the elections became Sikandar, we lost and became monkeys" | आजम खान ने कहा, "जो चुनाव जीते, वो सिकंदर हो गए, हम तो हारकर बंदर हो गए"

फाइल फोटो

Highlightsपार्टी के यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद आजम खान ने पहली बार निराशा जाहिर की है उन्होंने कहा कि विपक्ष में समाजवादी पार्टी को सबसे अधिक वोट मिला, लेकिन बहुमत नहीं मिलाआजम खान ने कहा कि जो चुनाव जीत गये, वो सिकंदर हो गये, हम तो हारकर बंदर हो गये

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पार्टी के विधानसभा चुनाव हारने पर अपनी बेबेसी का इजहार करते हुए कहा कि जो चुनाव जीत गये, वो सिकंदर हो गये, हम तो हारकर बंदर हो गये। कभी खुद को यूपी की राजनीति का सिकंदर होने का दावा करने वाले आजम खान ने विधानसभा चुनाव 2022 में रामपुर सीट से इस बार भी जीत दर्ज की है लेकिन बहुमत के आंकड़े में फेल होने के बाद अब अपनी मायूसी को जाहिर किया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ बात करते हुए आजम खान ने बेहद चुटिले अंदाज में अपनी बात रखते हुए कहा, "विपक्ष में समाजवादी पार्टी को सबसे अधिक वोट मिला, लेकिन हमें बहुमत नहीं मिला। सियासत की खेल में जो जीता वही सिकंदर। अब सिकंदर तो हम रहे नहीं, बंदर जरूर हो गये हैं।

दरअसल आजम खान इस व्यथा के बहाने रामपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, फिरोजाबाद समेत तमाम जगहों पर दायर हुए अपने खिलाफ केसों के बारे में बात कर रहे थे। आजम खान इन दिनों लगातार विभिन्न कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। कई अलग-अलग मामलों में उनकी विभिन्न कोर्टों में लगातार पेशी हो रही है।

बीते लगभग तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट से मिले बेल पर आजाद हवा में सांस लेकर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान अपने केस में सिलसिले में बीते गुरुवार को मुरादाबाद के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि मेरे सिकंदर होने की बात तो गुजरे दौर की हो गई, फिलहाल तो वक्त ने मुझे उस मदारी का बंदर दिया है, जो चाहता है कि मैं कोर्टों के चक्कर लगाता रहूं।

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर इस समय केवल उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में करीब 90 मामले विचाराधीन चल रहे हैं। बीते लगभग साल भर से भी अधिक समय तक सीतापुर की जेल में बंद रहे आजम खान को सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली क्योंकि हाईकोर्ट समेत यूपी की सभी अदालतों ने उनकी जमानत याचिकाएं कई बार खारिज कर दी थीं।

Web Title: Azam Khan said, "Those who won the elections became Sikandar, we lost and became monkeys"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे