'आजादी' और 'भारत विरोधी' नारों से गूंजा श्रीनगर का जामिया मस्जिद, वीडियो वारयल होने पर JK में हुई गिरफ्तारी

By आजाद खान | Published: April 9, 2022 10:49 AM2022-04-09T10:49:39+5:302022-04-09T13:00:40+5:30

जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद इलाके में आईपीसी की धारा 124ए और 447 के तहत एफआईआर संख्या 16/2020 के तहत नौहट्‌टा में मामला दर्ज भी किया गया है।

Azadi anti-India slogans raised again in Jammu Kashmir 1 arrested after video of Jamia Masjid in Srinagar went viral | 'आजादी' और 'भारत विरोधी' नारों से गूंजा श्रीनगर का जामिया मस्जिद, वीडियो वारयल होने पर JK में हुई गिरफ्तारी

फोटो सोर्स: वीडियो ग्रैब

Highlightsश्रीनगर की जामिया मस्जिद में 'आजादी' और 'भारत विरोधी' नारे लगे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर में फिर से 'आजादी' और 'भारत विरोधी' नारे लगने की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे कुछ लोग जुमा की नमाज के बाद भारत विरोधी और आजादी के नारे लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीनगर की जामिया मस्जिद का है जहां दो साल के अंतराल के बाद कल रमजान में जुमा की नमाज अदा की गई थी। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग 1990 के दौर को याद करने लगे हैं। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीनगर की जामिया मस्जिद का है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कुछ लोग नारे लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमे के नमाज के बाद 'आजादी' और 'भारत विरोधी' नारे लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑर्गेनाइजर वीकली ने जारी किया है। हालांकि इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक, यह मस्जिद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के अधीन है जिस पर आतंक के फंड के मामले चल रहे हैं। मीरवाइज इस मस्जिद में हर जुमा को बयान करता है लेकिन 2019 से उसे जम्मू कश्मीर से खास दर्जे को हटाने के बाद से वह नजरबंद है। 

एक की हुई है गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर की जामिया मस्जिद में  'आजादी' और 'भारत विरोधी' नारे लगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि नारेबाजी के मुख्य आरोपी हवाल, नौहट्‌टा निवासी नबी भट्‌ट के बेटे बशारत नबी भट्‌ट को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस संबंध में आईपीसी की धारा 124ए और 447 के तहत एफआईआर संख्या 16/2020 के तहत नौहट्‌टा में मामला दर्ज भी किया गया है। पुलिस अब इलाके में तलाशी अभियान जारी कर दी है।
 

Web Title: Azadi anti-India slogans raised again in Jammu Kashmir 1 arrested after video of Jamia Masjid in Srinagar went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे